Air India Booking: बीतें हफ्ते 12 जून को एयर इंडिया फ्लाइट के क्रैश के बाद तकरीबन 274 लोगों की मौत हो गई थी. इस हादसे के बारे में सोचकर ही लोगो के रौंगटे खड़े हो जाते हैं. आपको बता दें कि, घरेलू और इंटरनेशनल दोनों ही रूट्स पर एयर इंडिया की बुकिंग में तकरीबन 20 परसेंट की गिरावट आई है।
Air India से लोगों की दूरी…
इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) के अध्यक्ष रवि गोसाईं ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बातचीत में बताया कि एयर इंडिया हादसे के बाद खासकर अंतरराष्ट्रीय मार्गों पर यात्रा बुकिंग में कमी देखी जा रही है। उनके मुताबिक, अंतरराष्ट्रीय उड़ानों की बुकिंग में लगभग 18 से 22 प्रतिशत की गिरावट आई है, जबकि घरेलू यात्राओं में भी करीब 10 से 12 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है।
टिकट की कीमतें भी घटें…
उन्होंने आगे बताया कि घरेलू स्तर पर टिकटों की कीमतों में लगभग 8 से 12 प्रतिशत तक की कमी दर्ज की गई है, खासकर उन रूट्स पर जहां इंडिगो और अकासा जैसी बजट एयरलाइंस के बीच प्रतिस्पर्धा है। वहीं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर, विशेष रूप से यूरोप और दक्षिण-पूर्व एशिया की उड़ानों में किरायों में करीब 10 से 15 प्रतिशत की गिरावट देखी गई है।
फ्लाइट कैंसिलेशन और रिकवरी पर रवि गोसाईं ने कहा..
इंडियन एसोसिएशन ऑफ टूर ऑपरेटर्स (IATO) के प्रेसिडेंट रवि गोसाईं ने बताया कि एयर इंडिया हादसे के बाद यात्रियों में चिंता का माहौल देखने को मिला है। हादसे के एक सप्ताह के भीतर बड़ी संख्या में टिकट रद्द कराए गए हैं। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करीब 15-18 प्रतिशत और घरेलू स्तर पर 8-10 प्रतिशत टिकटों का कैंसिलेशन हुआ है। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि यात्रियों में धीरे-धीरे भरोसा लौट रहा है, क्योंकि अब तक सुरक्षा को लेकर कोई गंभीर खामी सामने नहीं आई है।
DGCA की जांच और एयर इंडिया की स्थिति
नागरिक उड्डयन महानिदेशालय (DGCA) ने एयर इंडिया के बोइंग 787 विमानों के पूरे बेड़े की कुल 24 विमान जांच की है। सभी विमान वर्तमान सुरक्षा मानकों पर खरे उतरे हैं। हालांकि, विशेषज्ञों का मानना है कि भले ही सुरक्षा में कोई खामी न मिली हो, फिर भी एयर इंडिया को अपने मेंटेनेंस सिस्टम पर अधिक ध्यान देने की जरूरत है।
हादसे की पृष्ठभूमि
गौरतलब है कि 12 जून को एयर इंडिया की फ्लाइट AI-171, जो अहमदाबाद के सरदार वल्लभभाई पटेल इंटरनेशनल एयरपोर्ट से लंदन जा रही थी, टेकऑफ के कुछ ही मिनट बाद मेघानी नगर क्षेत्र में क्रैश हो गई थी। यह विमान बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर मॉडल का था। इस भयावह हादसे में 274 लोगों की जान चली गई, जिनमें विमान के सभी यात्री, क्रू सदस्य और जमीन पर मौजूद नागरिक शामिल थे।

