Air India Emergency Landing:एयर इंडिया की कोलंबो-चेन्नई फ्लाइट की आज यानी 7 अक्टूबर मंगलवार को एमरजेंसी लैंडिग करवानी पड़ी। दरअसल, विमान से एक पक्षी टकरा गया जिसकी वजह से यात्रियों और चालक दल की सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी। फ्लाइट में कुल 158 यात्री सवार थे। एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि बर्ड हिट की घटना कोलंबो एयरपोर्ट पर रात 1:55 बजे लैंडिंग के दौरान हुई।
फैन ब्लेड में आई तकनीकी खराबी
इस विमान ने पहले चेन्नई से कोलंबो के लिए उड़ान भरी थी और वहीं से AI-274 फ्लाइट बनाकर सुबह 4:34 बजे चेन्नई के लिए वापसी कर रहा था। लैंडिंग के बाद जब विमान की रूटीन तकनीकी जांच की गई, तो उसमें फैन ब्लेड डैमेज पाया गया। शुरुआती बर्ड हिट की घटना को मामूली माना गया था, लेकिन बाद में फैन ब्लेड में टूट-फूट मिलने के बाद विमान को AOG (Aircraft on Ground) घोषित कर दिया गया। अब यह विमान सेवा से बाहर रहेगा और इसे पूरी तरह से जांचने के बाद ही दोबारा उड़ान भरने की अनुमति दी जाएगी।
Read more: Toxic Cough Syrup: ‘जहरीली’ कफ सिरप से बच्चों की मौत, सुप्रीम कोर्ट में CBI जांच की मांग
लखनऊ डायवर्ट किया गया

इस दिन एक और उड़ान प्रभावित हुई। इंडिगो की दिल्ली-प्रयागराज फ्लाइट को लखनऊ डायवर्ट करना पड़ा। एयरपोर्ट सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय भारतीय वायुसेना की एक विशेष अभ्यास (Exercise) के चलते लिया गया, जिससे प्रयागराज एयरस्पेस अस्थायी रूप से बंद था। हालांकि, इस डायवर्जन में किसी भी प्रकार की कोई तकनीकी या सुरक्षा समस्या नहीं आई।
Read more: Bihar Election 2025: चुनाव से पहले RJD को झटका, मधुबनी प्रभारी सभी पदों से दिया इस्तीफा
कई विमान हादसे
यह कोई पहला मौका नहीं है जब विमान हादसों से भारत के विमानन क्षेत्र को झटका लगा हो। 12 जून 2025 को एयर इंडिया की एक फ्लाइट अहमदाबाद से लंदन जाते समय दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी, जिसमें 142 में से 141 यात्रियों की जान चली गई थी। इससे पहले अगस्त 2020 में केरल के कोझिकोड एयरपोर्ट पर एयर इंडिया का विमान रनवे से फिसल गया था, जिसमें 21 लोगों की मौत हो गई थी।
