Air India Plane Crash:एअर इंडिया विमान हादसा.. ये बनी असली वजह! जांच में सामने आए चौंकाने वाले तथ्य

Mona Jha
Air India Plane Crash
Air India Plane Crash

Air India Plane Crash:अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे को लेकर अब जांच में एक बड़ा मोड़ सामने आया है। प्रारंभिक रिपोर्ट आने के बाद जहां पश्चिमी मीडिया ने पायलटों को दोषी ठहराया था, वहीं अब हादसे की जांच में सामने आए तथ्यों ने उन सभी दावों को खारिज कर दिया है। 12 जून को अहमदाबाद में टेक-ऑफ के कुछ ही सेकंड बाद दुर्घटनाग्रस्त हुए एअर इंडिया के विमान AI171 के मलबे से जो सबूत मिले हैं, वे पूरी घटना को एक नए दृष्टिकोण से देखने पर मजबूर करते हैं।

Read more:Bihar Jobs 2025:बिहार के युवाओं को बड़ी सौगात.. अगले 5 वर्षों में एक करोड़ रोजगार देंगे – सीएम नीतीश कुमार

फ्यूल कटऑफ की थ्योरी गलत साबित

हादसे के बाद पश्चिमी मीडिया ने दावा किया था कि पायलट ने जानबूझकर विमान का फ्यूल कटऑफ किया था, जिससे विमान क्रैश हुआ। यह एक गंभीर आरोप था, जिससे पायलट की भूमिका पर सवाल उठने लगे थे। हालांकि अब जांच में सामने आया है कि फ्यूल कटऑफ की थ्योरी पूरी तरह निराधार है।

Read more:Nikita Roy-Tanvi The Great Collection: बॉक्स ऑफिस पर निकिता रॉय और तन्वी द ग्रेट की सुस्त शुरुआत, सैयारा निकली आगे

मलबे से मिले अहम सुराग

क्रैश के बाद मिले विमान के मलबे से जो सुराग मिले हैं, वे घटना की असल वजह की ओर इशारा करते हैं। सबसे महत्वपूर्ण बात यह सामने आई कि विमान का पिछला हिस्सा, यानी टेल सेक्शन, आग से झुलसा नहीं था। इससे यह संकेत मिला कि क्रैश के दौरान वहां आग नहीं लगी थी, बल्कि तकनीकी गड़बड़ी से पहले ही विमान में बिजली की आपूर्ति बाधित हो गई थी।

Read more:Kanwar Yatra 2025: हेलिकॉप्टर से बरसेंगे फूल, जमीन पर सख्त निगरानी, कांवड़ियों के लिए योगी का खास प्लान

STAB POS XDCR और APU पाए गए सुरक्षित

हादसे के बाद विमान के दो अहम उपकरण – STAB POS XDCR (Stabilizer Position Transducer) और APU (Auxiliary Power Unit) – सुरक्षित पाए गए हैं। इनसे यह संकेत मिलता है कि विमान के कुछ सिस्टम्स उस समय भी कार्यशील थे। हालांकि, यह भी पता चला कि उड़ान के पहले ही विमान की लाइट बार-बार जा रही थी, जिससे साफ होता है कि बिजली आपूर्ति में पहले से ही रुकावट आ रही थी।

Read more:Baba Vanga Predictions: एलियंस से जल्द मुलाकात? बाबा वेंगा और नास्त्रेदमस की 2025 की भविष्यवाणी चौंकाने वाली

इलेक्ट्रिकल फेल्योर की आशंका

विशेषज्ञों का मानना है कि विमान के क्रैश की असली वजह इलेक्ट्रिकल फेल्योर हो सकती है। यानी टेकऑफ के समय विमान में बिजली की आपूर्ति बाधित हुई, जिससे कंट्रोल सिस्टम फेल हो गया और विमान कुछ ही पलों में दुर्घटनाग्रस्त हो गया।

Read more:Meta Imagine AI: Whatsapp और Instagram के इस फीचर से Create कर सकेंगे अपनी AI…जानें पूरा प्रोसेस

जांच में नया एंगल आया सामने

जांच टीम ने अब इस पूरे हादसे को एक इलेक्ट्रिकल फॉल्ट के नजरिए से देखना शुरू किया है। इससे पहले जो अनुमान लगाए जा रहे थे कि पायलट की गलती से हादसा हुआ, वे अब कमजोर पड़ते नजर आ रहे हैं। विमान की टेक्निकल रिपोर्ट और मलबे से मिले साक्ष्य बताते हैं कि पायलट की कोई गलती नहीं थी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version