Air India: दिल्ली एयरपोर्ट पर टेकऑफ से पहले एयर इंडिया के विमान में तकनीकी खराबी, उड़ान रद्द

Neha Mishra
Air India
Air India

Air India: बुधवार शाम दिल्ली से मुंबई के लिए उड़ान भरने की तैयारी कर रहे एयर इंडिया के एक विमान में तकनीकी खामी सामने आई, जिससे यात्रियों की यात्रा में बाधा आ गई। यह विमान 160 यात्रियों को लेकर मुंबई के लिए रवाना होने वाला था, लेकिन उड़ान से ठीक पहले कॉकपिट में आई तकनीकी गड़बड़ी के कारण टेकऑफ से पहले ही उड़ान को रद्द करना पड़ा।

Read more: Jagdeep Dhankhar Resignation: जगदीप धनखड़ का इस्तीफा.. दो मंत्रियों के फोन कॉल और सियासी उठापटक, जानें क्या हैअसली वजह?

उड़ान से पहले पायलट ने लिया बड़ा फैसला

एयर इंडिया की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, जैसे ही विमान उड़ान के लिए तैयार हुआ, पायलट ने कॉकपिट में मौजूद गति और अन्य उड़ान से संबंधित मापदंड दिखाने वाली स्क्रीन में असामान्यता देखी। स्क्रीन में डेटा सही ढंग से प्रदर्शित नहीं हो रहा था, जो कि उड़ान के दौरान एक महत्वपूर्ण तकनीकी हिस्सा है। इसे देखते हुए पायलट ने यात्रियों की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए टेकऑफ को रद्द करने का तत्काल निर्णय लिया।

एयर इंडिया ने दी आधिकारिक जानकारी

एयर इंडिया के प्रवक्ता ने इस मामले पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि तकनीकी खराबी के चलते विमान को उड़ान से रोका गया। कंपनी की ओर से यात्रियों को तत्काल विमान से उतारा गया और उन्हें वैकल्पिक व्यवस्था के तहत दूसरे विमान में बैठाकर मुंबई के लिए रवाना किया गया।

160 यात्रियों को असुविधा…

विमान में सवार 160 यात्रियों को असुविधा का सामना तो जरूर करना पड़ा, लेकिन एयर इंडिया की टीम ने उन्हें तुरंत दूसरी फ्लाइट में शिफ्ट किया। यात्रियों को सुरक्षित और जल्द से जल्द उनके गंतव्य तक पहुंचाने की पूरी कोशिश की गई। एयरलाइन की ओर से यह सुनिश्चित किया गया कि कोई भी यात्री फंसे न रहे और सभी को समय पर रवाना कर दिया जाए।

Read more: Delhi Weather: बारिश से नहीं मिलेगा राहत! दिल्ली-NCR में आज फिर बरसेंगे बादल

एयर इंडिया ने जताया खेद

इस पूरे घटनाक्रम के बाद एयर इंडिया ने यात्रियों को हुई असुविधा को लेकर खेद प्रकट किया है। प्रवक्ता ने कहा कि एयरलाइन सुरक्षा से किसी भी प्रकार का समझौता नहीं करती और इसी सिद्धांत को ध्यान में रखते हुए पायलट ने सावधानीपूर्वक उड़ान रद्द करने का निर्णय लिया।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version