Delhi Pollution: राजधानी दिल्ली में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) पिछले कई दिनों से 300 से ऊपर बना हुआ था, जो बहुत ही खराब श्रेणी में आता है। मंगलवार को हवा की गति बढ़ने से प्रदूषण में कुछ कमी आई और AQI में गिरावट दर्ज की गई। लेकिन विशेषज्ञों का मानना है कि आने वाले समय में AQI खराब से बेहद खराब श्रेणी में बना रह सकता है।
दिल्ली के कुछ इलाकों में वायु गुणवत्ता अब भी बेहद खराब बनी हुई है। आनंद विहार का AQI 413 दर्ज किया गया है, जो गंभीर श्रेणी में आता है, वहीं चांदनी चौक में AQI 340 और आईजीआई एयरपोर्ट क्षेत्र में 282 रहा।
Read more: Bihar Election: सेना में 10% का वर्चस्व? राहुल गांधी के बयान से मचा बवाल, BJP ने घेरा
जानें दिल्ली AQI आंकड़े—
आनंद विहार: 413
चांदनी चौक: 340
IGI एयरपोर्ट: 282
AQI में सुधार के संकेत
जानकारी के अनुसार मंगलवार रात 8 बजे दिल्ली का AQI 174 दर्ज किया, जिसे “मध्यम” श्रेणी में रखा गया। दिल्ली के कई क्षेत्रों में AQI 200 से नीचे भी दर्ज किया, जो प्रदूषण में सुधार का संकेत है। वहीं केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अनुसार, मंगलवार को AQI 309 से घटकर 291 पर आ गया, जो “खराब” श्रेणी में आता है।
मौसम विभाग की रिपोर्ट
मौसम विभाग ने बताया कि पिछले 24 घंटों में 15 किमी/घंटा की रफ्तार से पश्चिमी हवाएं चलीं, जिससे वायु में मौजूद प्रदूषकों का फैलाव हुआ और वायु गुणवत्ता में सुधार देखने को मिला। हालांकि 18 निगरानी स्टेशनों पर AQI 300 से ऊपर रहा, जो “बहुत खराब” श्रेणी को दर्शाता है।
अलीपुर और आनंद विहार सबसे प्रदूषित

अलीपुर में सबसे अधिक AQI 377 दर्ज किया गया, जबकि आनंद विहार में 366 रहा। PM 2.5 की सांद्रता 128.2 माइक्रोग्राम प्रति घन मीटर और PM 10 की सांद्रता 260 रही, जो स्वास्थ्य के लिए बेहद हानिकारक मानी जाती है।
दिल्ली में वायु गुणवत्ता में मामूली सुधार देखा गया है, लेकिन प्रदूषण का स्तर अब भी चिंताजनक बना हुआ है। स्वास्थ्य विशेषज्ञ सलाह दे रहे हैं कि बुजुर्ग, बच्चे और सांस के मरीज विशेष सावधानी बरतें। मास्क पहनना, घर में एयर प्यूरीफायर का उपयोग और बाहरी गतिविधियों से परहेज जैसे उपाय जरूरी हैं।
Read more: Bilaspur Train Accident: बिलासपुर में बड़ा रेल हादसा, अब तक 11 की मौत, कई गंभीर रूप से घायल

