eVTOL air tax: भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 में भारत समेत दुनिया के कई देशों ने नई तकनीक वाली कारें,मोटर साइकिलें और ईवी व्हीकल्स को लॉन्च किया है।इस मौके पर एक ही छत के नीचे लोगों को दुनिया की कई अलग-अलग गाड़ियों को देखने का मौका मिल रहा है।दिल्ली के भारत मंडपम में आयोजित भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 का उद्घाटन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया था जहां उन्होंने ऑटोमोबाइल की दुनिया में क्रांति लाने वाले मशहूर उद्योगपति दिवंगत रतन टाटा का जिक्र कर उन्हें अपनी श्रद्धांजलि भी अर्पित की थी।
Read more :Sanchar Saathi App:संचार साथी ऐप से धोखाधड़ी कॉल्स पर लगेगा लगाम, सुरक्षा में आएगा बड़ा बदलाव!
शून्य एयर टैक्सी ने खींचा लोगों का ध्यान

हालांकि इस बार भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में क्या खास है इसकी जानकारी हम आपको इस रिपोर्ट में देंगे।भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में एयर टैक्सी को पेश किया गया है जिसका नाम शून्य है और इस तरह की एयर टैक्सी को डिजाइन करने का मकसद घनी आबादी और शहरी क्षेत्रों में अधिक भीड़-भाड़ वाली जगहों पर फास्ट ट्रांसपोर्टेशन की समस्या को हल करना है।
Read more :Elon Musk: स्टारशिप रॉकेट की उड़ान में तकनीकी विफलता, अंतरिक्ष मिशनों में बाधाएँ
eVTOL टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है एयर टैक्सी
एयर टैक्सी eVTOL टेक्नोलॉजी पर बेस्ड है जिसे भारत में सबसे पहले 2028 तक बेंगलुरु में शुरु करने की योजना है।बेंगलुरु में एयर टैक्सी की शुरुआत के बाद इसे दिल्ली एनसीआर,मुंबई और पुणे शहर में लॉन्च किया जाएगा।एयर टैक्सी की स्पीड की बात करी जाए तो यह एक घंटे में 250 किमी तक का सफर तय कर सकती है।इस तरह से देखा जाए तो दिल्ली से देहरादून की दूर करीब 255 किमी है अगर एयर टैक्सी की मदद से जाएं तो मलतब 1 घंटे में यह एयर टैक्सी दिल्ली से देहरादून तक की दूरी तय कर सकती है।
2028 तक बेंगलुरु में शुरु होगी सेवा

भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो में पेश की गई एयर टैक्सी लाने का उद्देश्य है बड़े शहरों में भीड़-भाड़ जगहों पर 20 से 25 किमी की दूरी कम समय में तय की जाए।इसके उपयोग से समय की बचत होगी इसमें एक पायलट के अलावा 4 से 6 यात्रियों के बैठने की व्यवस्था होगा जो अपने साथ 680 किग्रा तक का वजन उठा सकती है।शून्य एयर टैक्सी लोगों को आसमान में सफर चार्जिंग सुविधा के जरिए करा सकेगी इसको एक बार फुल चार्ज करने पर 450 किमी की दूरी तय की जा सकती है।शून्य एयर टैक्सी को लेकर जानकारी मिली है इसकी सेवा 2028 तक बेंगलुरु में लोगों के लिए शुरु की जाएगी इसके बाद इसकी सुविधा दिल्ली के लोगों और मुंबई,पुणे शहर में भी जल्द देखने को मिलेगी।