Aishwarya Rai: पाकिस्तान के मौलवी मुफ्ती अब्दुल कावी ने भारतीय अभिनेत्री और मिस वर्ल्ड खिताब जीतने वाली ऐश्वर्या राय बच्चन को लेकर एक विवादित बयान दिया है। उनका एक वीडियो क्लिप सामने आया है जिसमें उन्होंने दावा किया है कि ऐश्वर्या राय दो से चार महीने में उन्हें शादी का प्रस्ताव भेज सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा है कि वह ऐश्वर्या राय को मुसलमान बनाएंगे और फिर उनसे निकाल करेंगे।
अभिषेक-ऐश्वर्या के रिश्ते पर टिप्पणी

बता दें कि मुफ्ती कावी ने एक पॉडकास्ट वीडियो में कहा कि ऐश्वर्या और अभिषेक बच्चने के बीच रिश्ते खराब हो रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि अगर दोनों का अलगाव होता है तो ऐश्वर्या उन्हें शादी के लिए मैसेज करेंगी। उन्होंने इसे अल्लाह की नेमत तक बताया और कहा कि अगर अलहदगी होती है तो कुछ महीनों में ऐश्वर्या की तरफ से निकाह का पैगाम आ जाएगा।
मुस्लिम नाम देने की बात
पॉडकास्ट के दौरान जब उनसे पूछा गया कि वह एक गैर-मुस्लिम से कैसे शादी करेंगे, तो उन्होंने राखी सावंत का उदाहरण दिया। उन्होंने कहा कि राखी का नाम अब फातिमा हो चुका है। इसी तरह उन्होंने ऐश्वर्या राय का नाम बदलकर “आयशा राय” रखने की बात कही और कहा कि इसके बाद ही निकाह करेंगे।
राखी सावंत को भी दिया था प्रस्ताव
यह पहली बार नहीं है जब मुफ्ती कावी ने इस तरह का बयान दिया हो। इससे पहले उन्होंने भारतीय मॉडल और परफॉर्मर राखी सावंत से शादी करने की इच्छा जताई थी। उन्होंने 14 फरवरी को शादी की तारीख भी तय कर दी थी। कावी के मुताबिक, राखी ने खुद निकाह की तारीख चुनी थी और शादी के बाद इस्लामी लिबास अपनाने के लिए भी तैयार थीं। हालांकि, राखी सावंत ने उनके प्रस्ताव को खुलेआम खारिज कर दिया और कहा कि “मुफ्ती कावी को बर्दाश्त करना आसान नहीं है।”
आलोचना और विवाद
मुफ्ती अब्दुल कावी के बयान ने एक बार फिर विवाद खड़ा कर दिया है। भारतीय अभिनेत्रियों को लेकर उनके अजीबोगरीब दावे न केवल हास्यास्पद हैं बल्कि सामाजिक और धार्मिक स्तर पर भी आलोचना का विषय बन रहे हैं। ऐश्वर्या राय जैसी अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रसिद्ध अभिनेत्री को लेकर इस तरह की टिप्पणी ने पाकिस्तान के मौलवी वर्ग की सोच पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
