Aja Ekadashi 2025: हिंदू धर्म में एकादशी तिथि का विशेष महत्व माना जाता है। प्रत्येक महीने में दो बार एकादशी आती है, इसलिए साल भर कुल 24 एकादशी व्रत किए जाते हैं। इनमें से भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की एकादशी को अजा और जया एकादशी के नाम से जाना जाता है। अजा एकादशी का उल्लेख अनेक धर्मग्रंथों में मिलता है और इस व्रत को करने से व्यक्ति के पाप नष्ट हो जाते हैं और मोक्ष मिलता है। ऐसे में हम आपको अजा एकादशी की तारीख और पूजा का शुभ मुहूर्त बता रहे हैं तो आइए जानते हैं।
Read more: Ank Jyotish 16 August 2025: कैसा रहेगा आज का दिन? देखें दैनिक अंक ज्योतिष
अजा एकादशी की तारीख

पंचांग के अनुसार, भाद्रपद मास की कृष्ण पक्ष की अजा एकादशी 18 अगस्त, सोमवार की शाम 05:22 बजे से शुरू होकर 19 अगस्त, मंगलवार की दोपहर 03:32 बजे तक रहेगी। एकादशी का सूर्योदय 19 अगस्त, मंगलवार को होने के कारण इसी दिन अजा एकादशी व्रत रखा जाएगा। व्रत का पारणा 20 अगस्त, बुधवार को किया जाएगा।
पूजा के शुभ मुहूर्त
सुबह 09:19 से 10:55 तक
सुबह 10:55 से दोपहर 12:30 तक
दोपहर 12:04 से 12:55 तक
दोपहर 12:30 से 02:05 तक
दोपहर 03:41 से शाम 05:16 तक
अजा एकादशी व्रत की विधि
व्रत का संकल्प
ग्रंथों के अनुसार एकादशी व्रत का पालन व्रत से एक दिन पहले से ही शुरू हो जाता है। 18 अगस्त, सोमवार को सात्विक भोजन करें और ब्रह्मचर्य का पालन करें।
सुबह की तैयारी
19 अगस्त, मंगलवार को सुबह स्नान करें और हाथ में जल, चावल और फूल लेकर व्रत-पूजा का संकल्प लें। इस दौरान अपनी मनोकामनाएं भी ध्यान में रखें।
व्रत का पालन
पूरे दिन व्रत के नियमों का पालन करें। किसी से विवाद न करें, गुस्सा न करें और गलत विचार मन में न लाएं। यदि आवश्यक हो तो निर्धारित समय पर फलाहार कर सकते हैं।
पूजा विधि
घर के किसी साफ स्थान पर लकड़ी का पटिया रखें और लाल कपड़ा बिछाकर भगवान विष्णु की प्रतिमा या चित्र स्थापित करें। प्रतिमा को कुमकुम से तिलक लगाएं और फूलों की माला पहनाएं। घी का दीपक जलाएं और भोग में तुलसी के पत्ते भी रखें।
मंत्र जाप
पूजा के दौरान ऊँ नमो भगवते वासुदेवाय नम: मंत्र का जाप करते रहें। भोग अर्पित करने के बाद आरती करें और अजा एकादशी की कथा सुनें।
रात्रि और दान
रात में सोने के बजाय भजन-कीर्तन या मंत्र जाप करें। अगले दिन ब्राह्मणों को भोजन करवाएं और दान दें। इसके बाद स्वयं भोजन करें।
Read more: Aaj Ka Rashifal: सूर्य की कृपा से इन राशियों को मिलेगी तरक्की, होगा बड़ा धन लाभ
Disclaimer: यहां दी गई जानकारियां पौराणिक कथाओं,धार्मिक आस्था और लोक मान्यताओं पर आधारित हैं इसका कोई वैज्ञानिक प्रमाण नहीं है। खबर में दी जानकारी पर विश्वास व्यक्ति की अपनी सूझ-बूझ और विवेक पर निर्भर करता है। प्राइम टीवी इंडिया इस पर दावा नहीं करता है ना ही किसी बात पर सत्यता का प्रमाण देता है।