Saif Ali Khan के ऊपर हमला मामले में संदिग्ध के तौर पर गिरफ्तार हुए आकाश कनौजिया का छलका दर्द, बोला-“शादी टूट गई नौकरी भी नहीं मिल रही”

सैफ अली खान अटैक केस में मुंबई पुलिस द्वारा गलत गिरफ्तारी के कारण एक व्यक्ति की जिंदगी बर्बाद हो गई है। पीड़ित आकाश कनौजिया ने खुद बताया कि गिरफ्तारी के बाद उनकी पूरी ज़िंदगी उलट-पुलट हो गई।

Aanchal Singh
Saif Ali Khan

Saif Ali Khan News: बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के ऊपर हुए जानलेवा हमले में संदिग्ध के तौर पर छत्तीसगढ़ के दुर्ग से गिरफ्तार हुए आकाश कनौजिया का दर्द छलका है।आकाश कनौजिया ने आरोप लगाया है कि,पुलिस की वजह से उसकी शादी टूट गई है उसको नौकरी नहीं मिल पा रही है।आकाश कनौजिया ने कहा,पुलिस कार्रवाई की वजह से उसके परिवार को बदनामी का सामना करना पड़ रहा है उसका जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है उसके पास कोई नौकरी नहीं है और शादी भी नहीं हो रही है।

Read More: Republic Day 2025:गणतंत्र दिवस पर बॉलीवुड सितारों की शुभकामनाएं, सेलेब्स ने दिल से दी बधाई

सैफ अली खान के ऊपर हमले का मामला

सैफ अली खान के ऊपर हमले का मामला

दरअसल,सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के ऊपर हुए हमले मामले में आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर मुंबई पुलिस से मिली सूचना के बाद रेलवे सुरक्षा बल ने 18 जनवरी को दुर्ग स्टेशन पर मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस-कोलकाता शालीमार ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से आकाश कनौजिया को संदिग्ध के तौर पर हिरासत में लिया था।हालांकि पूछताछ के बाद पुलिस को जब इस बात की पुष्टि हो गई सैफ के ऊपर हमला करने वाला आकाश कनौजिया नहीं है तो उसे छोड़ दिया गया था।इसके बाद 19 जनवरी की सुबह मुंबई पुलिस ने ठाणे से बांग्लादेशी नागरिक शरीफुल इस्लाम शहजाद को गिरफ्तार कर लिया।

संदिग्ध आकाश कनौजिया ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

संदिग्ध आकाश कनौजिया ने पुलिस पर लगाए गंभीर आरोप

इस पूरे मामले में मुंबई पुलिस की शुरुआती जांच पर अब सवाल उठ रहे हैं संदिग्ध के तौर पर गिरफ्तार हुए आकाश कनौजिया का कहना है कि,मीडिया में जब मेरी तस्वीर दिखना शुरु हुई तो मेरा परिवार स्तब्ध रह गया।मुंबई पुलिस की एक गलती ने मेरी जिंदगी बर्बाद कर दी उसने दावा किया कि,मैं अपनी दुल्हन से मिलने जा रहा था घटना के बाद मुझे पुलिस की तरफ से फोन आया और उन्होंने मुझसे पूछा,मैं कहां हूं। जब मैंने उन्हें बताया कि,मैं घर पर हूं तो फोन काट दिया गया मैं अपनी होने वाली दुल्हन से मिलने जा रहा था,तभी मुझे दुर्ग में हिरासत में लिया गया और फिर रायपुर ले जाया गया वहां मुंबई पुलिस की टीम ने मेरे साथ मारपीट भी की।

आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगर प्रिंट्स नहीं हुए मैच

आरोपी शरीफुल इस्लाम के फिंगर प्रिंट्स नहीं हुए मैच

सैफ अली खान (Saif Ali Khan) के ऊपर हमला करने वाले आरोपी की गिरफ्तारी को लेकर एक बड़ा दावा किया जा रहा है कि,आरोपी शरीफुल के फिंगर प्रिंट्स 100 फीसदी मैच नहीं कर रहे हैं।सीसीटीवी फुटेज में सैफ अली खान के फ्लैट की सीढ़ियों पर चढ़ते जो शख्स दिखाई दे रहा है और जिसको पुलिस की ओर से गिरफ्तार किया गया है उन दोनों के चेहरों में भी अंतर है।मुंबई पुलिस के मुताबिक,सैफ के ऊपर हमले के बाद आरोपी के जैसे दिखने वाले करीब 1 दर्जन संदिग्ध गिरफ्तार किए गए उन सभी से पूछताछ की गई है।

Read More: Thalapathy Vijay की फिल्म Jana Nayagan का टाइटल और लुक पोस्टर हुआ जारी, फैन्स को मिलेगा बड़ा सरप्राइज

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version