Akhanda 2 New Release:’अखंडा 2′ के मेकर्स ने फाइनल की नई रिलीज डेट, फैंस का इंतजार हुआ खत्म

नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्म अखंडा 2 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन इसे एक दिन पहले कानूनी कारणों से पोस्टपोन करना पड़ा। अब मेकर्स ने नई रिलीज डेट घोषित कर दी है और फिल्म 12 दिसंबर को सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Nivedita Kasaudhan
Akhanda 2 New Release
मेकर्स ने फाइनल की नई रिलीज डेट

Akhanda 2 New Release: नंदमुरी बालकृष्ण की फिल्मों का दर्शकों में हमेशा खास क्रेज रहता है। उनकी बहुप्रतीक्षित पीरियड ड्रामा फिल्म ‘अखंडा 2’ का इंतजार फैंस लंबे समय से कर रहे थे। पहले यह फिल्म 5 दिसंबर को रिलीज होने वाली थी, लेकिन रिलीज से महज 24 घंटे पहले ही इसे स्थगित कर दिया गया। इस अचानक बदलाव ने दर्शकों को निराश कर दिया था। हालांकि अब मेकर्स ने नई रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है, जिससे फैंस की खुशी लौट आई है।

लारिसा बोन्सी ने बोल्ड अंदाज में दिखाई हॉटनेस, छोटी ड्रेस पहन दिलों को किया घायल

सोशल मीडिया पर मेकर्स का ऐलान

Akhanda 2 New Release
मेकर्स ने फाइनल की नई रिलीज डेट

मंगलवार को फिल्म निर्माताओं ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा करते हुए आधिकारिक तौर पर नई रिलीज डेट की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि फिल्म को केवल एक हफ्ते की देरी के बाद ही सिनेमाघरों में उतारा जाएगा। इस घोषणा के बाद से ही दर्शकों में उत्साह बढ़ गया है।

कब होगी ‘अखंडा 2’ रिलीज

मेकर्स ने फिल्म का नया पोस्टर जारी करते हुए लिखा – “बॉक्स ऑफिस पर डिवाइन डिस्ट्रक्शन के लिए सब तैयार है। ‘अखंडा 2’ की जबरदस्त पावर को 12 दिसंबर से सिनेमाघरों में महसूस करें। ग्रैंड प्रीमियर 11 दिसंबर को होंगे।” इस घोषणा ने फैंस को राहत दी है, क्योंकि अब उन्हें ज्यादा इंतजार नहीं करना पड़ेगा।

क्यों टली थी रिलीज

फिल्म की रिलीज डेट टलने की वजह कानूनी अड़चनें बताई गईं। मेकर्स ने सोशल मीडिया पर पोस्ट साझा कर फैंस से माफी भी मांगी थी। उन्होंने लिखा था – “भारी मन से हमें आपको यह बताते हुए दुख हो रहा है कि ‘अखंडा 2’ कुछ जरूरी वजहों से तय समय पर रिलीज नहीं हो पाएगी। यह हमारे लिए बहुत दुख की बात है और हम समझते हैं कि इससे हर फैन और फिल्म प्रेमी को कितनी निराशा होगी।”

स्टारकास्ट और निर्देशन

Akhanda 2 New Release
मेकर्स ने फाइनल की नई रिलीज डेट

‘अखंडा 2’ में नंदमुरी बालकृष्ण मुख्य भूमिका में नजर आएंगे। उनके साथ संयुक्ता, ‘बजरंगी भाईजान’ फेम हर्षाली मल्होत्रा, पिनीशेट्टी, शाश्वत चटर्जी और शामना भी महत्वपूर्ण किरदार निभा रहे हैं। फिल्म का निर्देशन बोयापति श्रीनु ने किया है, जो अपनी दमदार और भव्य फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

Vadh 2 Release Date: नीना गुप्ता और संजय मिश्रा की वापसी, ‘वध 2’ की रिलीज डेट तय

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version