Akhilesh Yadav action: बगावत की राजनीति पर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने पार्टी अनुशासनहीनता के आरोप में पार्टी से 3 कद्दावर नेताओं को बाहर का रास्ता दिखा दिया है।समाजवादी पार्टी के सोशल मीडिया हैंडल एक्स पर की गई एक पोस्ट में बताया गया कि,समाजवादी सौहार्दपूर्ण सकारात्मक विचारधारा की राजनीति के विपरीत साम्प्रदायिक विभाजनकारी नकारात्मकता व किसान, महिला, युवा, कारोबारी, नौकरीपेशा और ‘पीडीए विरोधी’ विचारधारा का साथ देने के कारण, समाजवादी पार्टी जनहित में निम्नांकित विधायकों को पार्टी से निष्कासित करती है।
समाजवादी पार्टी ने 3 विधायकों को किया निष्कासित

पार्टी से निष्कासित किए गए विधायकों में गोसाईगंज सीट से विधायक रहे अभय सिंह का नाम पहले नंबर पर शामिल है इसके अलावा गौरीगंज विधानसभा सीट से सपा विधायक रहे राकेश प्रताप सिंह को भी सपा ने पार्टी से निष्कासित कर दिया है।रायबरेली की ऊंचाहार सीट से विधायक रहे मनोज कुमार पांडेय को भी समाजवादी पार्टी ने निष्कासित कर दिया है।सपा ने आगे लिखा कि,इन लोगों को हृदय परिवर्तन के लिए दी गयी ‘अनुग्रह-अवधि’ की समय-सीमा अब पूर्ण हुई, शेष की समय-सीमा अच्छे व्यवहार के कारण शेष है। भविष्य में भी ‘जन-विरोधी’ लोगों के लिए पार्टी में कोई स्थान नहीं होगा और पार्टी के मूल विचार की विरोधी गतिविधियाँ सदैव अक्षम्य मानी जाएंगी।जहाँ रहें, विश्वसनीय रहें।
पीडीए गठबंधन के खिलाफ जाने का लगाया आरोप
आपको बता दें कि,पिछले साल हुए राज्यसभा के चुनाव में सपा में रहकर इन विधायकों ने पार्टी लाइन से हटकर बीजेपी को सपोर्ट किया था।पार्टी का आरोप है कि,इन सभी विधायकों ने ना सिर्फ राज्यसभा चुनाव में क्रॉस वोटिंग की बल्कि पीडीए गठबंधन के खिलाफ भी खूब बयानबाजी की।सपा की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार पार्टी अपनी विचारधारा और सिद्धातों से बिल्कुल समझौता नहीं करेगी पार्टी के मूल मूल्यों के खिलाफ जो भी नेता बयानबाजी करेगा उसके खिलाफ एक्शन लिया जाएगा।
सपा से निष्कासन पर डिप्टी सीएम की प्रतिक्रिया
समाजवादी पार्टी से निष्कासित किए गए तीन विधायकों को लेकर उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने कहा कि, “सपा लगातार अपने ही कार्यकर्ताओं पर तरह-तरह के आरोप लगाकर उनका उत्पीड़न कर रही है।सपा पूरी तरह से हाशिए पर जा चुकी है।सपा का नेतृत्व तनाव में है।उनकी जमीन खिसक चुकी है। लोग अभी भी उनके कार्यकाल की गुंडागर्दी को नहीं भूले हैं। आज उत्तर प्रदेश इंफ्रास्ट्रक्चर और कानून व्यवस्था के मामले में देश का नंबर वन राज्य बन चुका है।लोगों का मानना है भाजपा सरकार और योगी सरकार ने बेहतर काम किया है।”
बीजेपी में शामिल किए जाने के सवाल पर क्या बोले?
तीनों निष्कासित विधायकों के भाजपा में शामिल होने के सवाल पर उन्होंने कहा,”इंतजार कीजिए हम समय-समय पर फिर मिलेंगे लेकिन हम सभी जनप्रतिनिधियों का हार्दिक स्वागत करते हैं और हमारी सरकार उनके साथ खड़ी है। हम सुनिश्चित करेंगे कि किसी भी जनप्रतिनिधि को किसी भी तरह की परेशानी ना आए।”