Akhilesh Yadav Allegation : समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भाजपा पर जोरदार हमला बोला है। उन्होंने इटावा में कथावाचक के नाम पर हुए फर्जीवाड़े के मामले को उठाते हुए कहा कि भाजपा कार्यकर्ता नकली आधार कार्ड बनवाने में शामिल हैं। अखिलेश ने सरकार से अमेरिका की तर्ज पर मेटल आधार कार्ड लाने की मांग की ताकि फर्जीवाड़ा रोका जा सके। उन्होंने तंज कसते हुए कहा, “भाजपा के पास प्लास्टिक कार्ड बनाने की मशीन है।”
सरकारी अस्पताल में लापरवाही
अखिलेश ने एक अस्पताल में छठी मंजिल पर घूमते कुत्तों की घटना का हवाला देते हुए सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल उठाए। उन्होंने सीधे तौर पर डिप्टी सीएम के विभाग को घेरा और पूछा, “क्या डिप्टी सीएम सिर्फ चौकीदारी करने के लिए हैं?” अखिलेश ने कहा कि ऐसी घटनाएं सरकारी प्रबंधन में भारी खामी को उजागर करती हैं।
पीडीए सरकार से नफरत खत्म होगी: अखिलेश
सपा प्रमुख ने अपने पुराने वादे को दोहराते हुए कहा कि अगर पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) सरकार सत्ता में आती है, तो देश से नफरत, भेदभाव और दहशत खत्म हो जाएगी। उन्होंने बीजेपी को “NFF” यानी “नॉट फॉर सुटेबल” पार्टी बताया और कहा कि यह शासन के लिए उपयुक्त नहीं है।
धर्मगुरुओं को राजनीति से दूर रहने की नसीहत
अखिलेश ने संतों और धार्मिक नेताओं को राजनीति से दूर रहने की सलाह दी। उन्होंने मनु महाराज का उदाहरण देते हुए कहा कि कुछ कथावाचकों ने धर्म के नाम पर गड़बड़ी की और जनता को गुमराह किया। उनका स्पष्ट संदेश था कि धर्म को राजनीति में नहीं घसीटा जाना चाहिए।
भ्रष्टाचार को लेकर निर्माण कार्यों पर सवाल
बीजेपी सरकारों में चल रहे निर्माण कार्यों की गुणवत्ता पर सवाल उठाते हुए अखिलेश ने कहा, “ठेकेदार भाजपा नेताओं के नाश्ते-पानी का खर्च उठाने के चक्कर में घटिया काम करते हैं।” उन्होंने आरोप लगाया कि सत्ता में बैठे लोग घूसखोरी और दबाव के चलते सरकारी योजनाओं की गुणवत्ता से समझौता कर रहे हैं।
उपराष्ट्रपति के इस्तीफे पर टिप्पणी, लालू पर भी निशाना
चंद्रशेखर के उपराष्ट्रपति पद से इस्तीफे पर अखिलेश ने कहा कि बीमारी की वजह अस्पष्ट है, लेकिन भाजपा ने उनके साथ व्यवहार ठीक नहीं किया। उन्होंने कहा कि भाजपा जब तक लाभ में रहती है, तब तक साथ देती है, फिर किनारा कर लेती है।
वहीं लालू यादव के चुनाव बहिष्कार की बात पर उन्होंने कहा, “हम चुनाव का बहिष्कार नहीं करेंगे, बल्कि भाजपा को सत्ता से हटाकर जवाब देंगे।”
अखिलेश यादव ने एक बार फिर भाजपा सरकार के कामकाज, प्रशासनिक नाकामी और सामाजिक विभाजन की राजनीति को लेकर तीखा प्रहार किया है। उन्होंने स्पष्ट संदेश दिया कि समाजवादी पार्टी पीडीए मॉडल के जरिए देश में समानता और भाईचारा वापस लाना चाहती है, जबकि भाजपा को शासन के लिए अनुपयुक्त करार दिया।
Read More : Dhankhar Farewell Dinner: विपक्ष की रणनीति, धनखड़ के लिए विदाई रात्रिभोज से BJP पर दबाव