मीरा यादव का नामांकन रद्द होने पर भड़के अखिलेश यादव, कहा..’सरेआम लोकतंत्र की हत्या’

Mona Jha

Akhilesh Yadav on Meera Yadav Nomination Canceled: बस कुछ ही दिनों में चुनाव होने है, ऐसे में नामांकन का दौर लगातार जारी है।इस बीच मध्य प्रदेश में गठबंधन को बड़ा झटका लगा है।दरअसल खजुराहो सीट से समाजवादी पार्टी की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन रद्द कर दिया गया है। जिसके बाद से भाजपा प्रत्याशी की जीत तय मानी जा रही है। बीजेपी ने यहां से प्रदेश प्रमुख वी.डी. शर्मा को टिकट दिया है। इस बीच सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट शेयर कर सरकार पर जमकर हमल बोला है।

Read more : बागपत वो भूमि, जहां से अन्याय और अत्याचार के विरुद्ध महाभारत की नींव पड़ी- सीएम योगी

‘सरेआम लोकतंत्र की हत्या’

अखिलेश यादव ने सपा प्रत्याशी मीरा यादव के नामांकन निरस्त होने पर कहा कि -“खजुराहो सीट से इंडिया गठबंधन की सपा प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना सरेआम लोकतंत्र की हत्या है, कहा जा रहा है कि हस्ताक्षर नहीं थे तो फिर देखनेवाले अधिकारी ने फार्म लिया ही क्यों, ये सब बहाने हैं और हार चुकी भाजपा की हताशा, जो न्यायालय के कैमरे के सामने छल कर सकते हैं वो फार्म मिलने के बाद पीठ पीछे क्या-क्या साज़िश रचते होंगे, भाजपा बात में ही नहीं काम में भी झूठी है और समस्त प्रशासनिक तंत्र को भ्रष्ट बनाने की दोषी भी, इस घटना की भी न्यायिक जाँच हो, किसी का पर्चा निरस्त करना लोकतांत्रिक अपराध है।”

आपको बता दें कि पन्ना जिला निर्वाचन अधिकारी सुरेश कुमार ने मध्य प्रदेश की खुजराहो सीट से सपा प्रत्याशी मीरा यादव का पर्चा नामांकन फॉर्म पर हस्ताक्षर नहीं करने और पुरानी नामावली के चलते निरस्त कर दिया है।

Read more : कांग्रेस अध्यक्ष ने PM मोदी को बताया झूठों का सरदार China की हरकत पर किया सरकार का घेराव

“नामांकन फॉर्म में “खेल” करना, बाएं हाथ का खेल है”

वहीं इस पूरे मामले पर मध्य प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी ने एक्स पर पोस्ट कर लिखा-“नामांकन निरस्त नहीं हुआ!नामांकन को निरस्त किया गया है! खजुराहो लोकसभा से इंडिया गठबंधन की प्रत्याशी मीरा यादव का नामांकन निरस्त करना लोकतंत्र की हत्या है! इसके लिए भी सिर्फ बीजेपी ही जिम्मेदार और पूरी तरह से जवाबदेह है! आश्चर्य का विषय है कि हस्ताक्षर नहीं थे, तो फिर जांच अधिकारी ने फॉर्म कैसे ले लिया? जो बीजेपी कैमरे के सामने चंडीगढ़ मेयर चुनाव में जीत को हार बता सकती है, उसके लिए नामांकन फॉर्म में “खेल” करना, बाएं हाथ का खेल है!”

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version