कांग्रेस और भाजपा पर जमकर बरसे अखिलेश यादव

Laxmi Mishra
  • समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे दमोह
  • समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी के समर्थन में किया सभा को संबोधित

मध्य प्रदेश: दमोह में समाजवादी पार्टी के दमोह विधानसभा प्रत्याशी दृगपाल सिंह लोधी के समर्थन में आज आमसभा को संबोधित करने अखिलेश यादव दमोह पहुंचे। जनसभा को संबोधित करते हुए अखिलेश यादव ने कहा कि भाजपा ने नोटबंदी कर हमें और आप सबको लाइन में खड़ा कर दिया और यह भरोसा दिलाया कि इस नोटबंदी से देश को फायदा होगा, भ्रष्टाचार कम होगा, आतंकवाद कम होगा, लेकिन न भ्रष्टाचार कम हुआ और ना देश के हालात बदले।

आज मध्य प्रदेश की बात की जाए तो यहां पर भ्रष्टाचार की एक किताब लिख चुकी है। किताब छोटी है लेकिन यदि उसमें दिल्ली वालों के घोटाले का हिसाब जोड़ दिया जाए तो वह किताब बहुत मोटी हो जाएगी। इसके बाद उन्होंने कहा कि अभी वह ड्रोन देख रहे थे जिसे देखकर उन्हें लगा कि यह ड्रोन कहीं ₹2000 के चिप लगे नोट ढूंढने तो नहीं आया है। क्योंकि जब 2000 का नोट भाजपा ने चलाया था तो यह भी कहा था कि 2000 के नोट में उन्होंने एक विशेष चिप लगाई है यह नोट जहां जाएगा हमें पता चल जाएगा।

विपक्ष पर जमकर बरसे अखिलेश यादव

हम तो उस ड्रोन को देखकर घबरा गए कि कहीं यह ड्रोन वही 2000 की चिप लगी नोट खोजने यहां तो नहीं आया। उनके इस बयान पर मौजूद जन समूह ठहाके लगने लगा। वही उन्होंने कहा महिलाए अगर कही असुरक्षित है तो वह मध्यप्रदेश में है। सबसे ज्यादा घटनाएं कही हो रही है तो वो मध्यप्रदेश में हो रही है महिलाओं और बेटियों पर हो रही है उत्तरप्रदेश में समाजवादियों ने 1090 बनाकर महिलाओं बेटियों की सुरक्षा के लिए पूरी पुलिस मदद करती थी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version