Mukhtar की मौत के बाद गाजीपुर पहुंचे अखिलेश यादव,यूपी सरकार पर लगाए बड़े आरोप..

Aanchal Singh
akhilesh yadav with afzal ansari

Akhilesh Yadav: समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव आज मुख्तार अंसारी के पैतृक आवास मोहम्मदाबाद पहुंचे। इस दौरान उन्होंने मुख्तार अंसारी के परिजनों से मिलकर शोक संवेदना व्यक्त की. अखिलेश यादव को लेकर यह भी संभावना जताई जा रही थी कि वह मुख्तार अंसारी की कब्र पर फूल चढ़ा कर श्रद्धांजलि अर्पित कर सकते हैं, लेकिन वह काली बाग कब्रिस्तान नहीं गए जहां मुख्तार अंसारी को दफनाया गया है. इस बीच उन्होंने मुख्तार अंसारी के कस्टोडियल डेथ को लेकर सरकार पर सवाल खड़े किए. अखिलेश ने कहा कि मुख्तार अंसारी की मौत को लेकर जो कुछ भी हुआ वह सवाल खड़े करता है. इन सवालों का जवाब सरकार के पास नहीं है.

Read more: RJD को सनातन विरोधी बताने पर भड़के तेजस्वी,PM Modi पर किया पलटवार..

‘सरकार भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रही’

अखिलेश यादव ने वर्तमान की सरकार पर सियासी हमला बोलते हुए कहा कि सरकार भेदभाव पूर्ण रवैया अपना रही है. कस्टोडियल डेथ के मामले में यूपी अन्य प्रदेशों से आगे निकलने की रेस में है. मुख्तार अंसारी को लेकर अखिलेश यादव ने कहा कि मुख्तार अंसारी लंबे समय से जेल में थे. उन्होंने खुद को जहर दिए जाने की बात कही थी, लेकिन सरकार की ओर से कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई. जो सरकार अपने नागरिक को सुरक्षा नहीं दे पाती हो,वह जनता की सरकार नहीं हो सकती है.

‘प्रदेश सरकार पर हमें भरोसा नहीं’

मीडिया के सवाल का जवाब देते हुये अखिलेश यादव ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सिटिंग जज की अगुवाई में अगर जांच होगी तभी मुख्तार अंसारी के मौत के मामले में सच्चाई सामने आ पाएगी. वहीं, मीडिया की ओर से पूछे एक सवाल के जवाब में अखिलेश ने कहा कि प्रदेश सरकार पर उन्हें भरोसा नहीं है. मीडिया ने मुख्तार अंसारी की पत्नी अफ्शा अंसारी को लेकर भी सवाल किया जिस पर अखिलेश यादव ने कहा कि ऐसे निर्णय लिए जाना चाहिए, जिससे न्याय व्यवस्था में लोगों के भरोसा और मजबूत हो.

अफजाल अंसारी को सपा ने बनाया उम्मीदवार

आपको बता दें कि मुख्तार के बड़े भाई बीएसपी सांसद अफजाल अंसारी को गाजीपुर से सपा ने अपना उम्मीदवार बनाया है. अभी हाल ही में सपा नेता धर्मेंद्र यादव ने भी अंसारी परिवार के घर पहुंचकर संवेदनाएं व्यक्त की थी और मीडिया से बताया था कि जल्द ही अखिलेश यादव भी मुख्तार के परिजनों से मिलने और संवेदनाएं देने आएंगे. बता दे कि आज अखिलेश यादव के आगमन को लेकर अफजाल अंसारी के आवास पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. इस दौरान डीएम और एसपी के साथ ही पुलिस की टीम व पैरामिलिट्री फोर्स तैनात रही. अखिलेश यादव के आगमन की सूचना मिलते ही अफजाल के आवास के बाहर भारी भीड़ जुट गई. वहीं भीड़ के साथ ही मीडियाकर्मियों व अन्य लोगों को भी अंदर जाने से रोका गया.

Read more: फ्रिज और स्मार्ट TV के बिल! किस तरह Hemant Soren के दावे को ED ने किया खारिज ?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version