‘एक सहृदय राजनीतिज्ञ के रूप में हमेशा याद किये जाएंगे’BJP प्रत्याशी के निधन पर बोले अखिलेश यादव

Aanchal Singh
sarvesh singh

Moradabad: लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान खत्म हो गया है. पहले चरण में उत्तर प्रदेश की आठ लोकसभा सीटों पर मतदान हुआ है. मुरादाबाद लोकसभा सीट से भाजपा ने सर्वेश सिंह को चुनाव मैदान में उतारा है. जिनका बीते दिन निधन हो गया. उन्होनें एम्स में आखरी सांस ली है. बताया जा रह है कि कल मतदान के बाद उन्हें दिल्ली के एम्स में भर्ती कराया गया था, जहां उनका निधन हो गया.दरअसल, वो काफी लंबे समय से बीमार भी चल रहे थे. सर्वेश सिंह के निधन पर मुरादाबाद में शोक की लहर है.

Read More: SRH ने दिल्ली कैपिटल्स के घरेलू मैदान में दी करारी हार,हैदराबाद की लगातार चौथी जीत

सपा मुखिया ने जताया दुख

सर्वेश सिंह के निधन पर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने दुख व्यक्त किया है. मुरादाबाद से सपा सांसद एसटी हसन और इस चुनाव में सपा प्रत्याशी रुचि वीरा ने भी शोक जताया है. अखिलेश यादव ने सोशल मीडिया के एक्स पर पोस्ट कर लिखा, ‘मुरादाबाद लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी कुँवर सर्वेश सिंह जी का निधन एक दुखद समाचार है. एक सहृदय राजनीतिज्ञ के रूप में वे हमेशा याद किये जाएंगे. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे और उनके शोक संतप्त परिजनों को इस अपूरणीय क्षति को सहने की शक्ति दे.’

सपा प्रत्याशी ने शोक व्यक्त किया

सपा की वर्तमान में प्रत्याशी रुचि वीरा ने अपने प्रतिद्वंदी भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के देहांत पर शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा, ‘भगवान उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को दुख सहने की शक्ति दे इस दुःख की घड़ी में मैं परिवार के साथ हूं.’

सांसद एसटी हसन ने दी प्रतिक्रिया

st hasan

दूसरी ओर मुरादाबाद से सांसद एसटी हसन ने प्रतिक्रिया देते पूर्व सांसद और बीजेपी प्रत्याशी सर्वेश सिंह के देहांत पर कहा, ‘उनकी मृत्यु मुरादाबाद के राजनीतिक जगत की बड़ी क्षति है. 2019 के लोक सभा चुनाव में मेरे प्रतिद्वंद्वी थे मैने उन्हें हराया था. लेकिन वह निजी जिंदगी में अच्छे इंसान थे, उन्होंने मुरादाबाद के लोगो की सेवा की है. ईश्वर उनकी आत्मा को शांति दे और परिवार को सब्र दें.’

Read More: केसरिया हुआ DD का लोगो,तो भड़का विपक्ष,उठाए तरह-तरह के सवाल

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version