UP Politics: ‘मगध जीता, अवध भी जीतेंगे’ बिहार में NDA की जीत पर UP में सियासी संग्राम

बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर अखिलेश यादव ने SIR प्रक्रिया पर सवाल उठाए। UP के डिप्टी CM केशव मौर्य ने पलटवार करते हुए कहा कि 'मगध जीता, अवध भी जीतेंगे'। उन्होंने बिहार की जीत को 'जंगलराज' की हार बताया, जबकि अखिलेश ने चुनावी साज़िश रोकने के लिए 'पीडीए प्रहरी' बनाने का ऐलान किया।

Aanchal Singh
UP Politics
अखिलेश के सवाल पर केशव मौर्य का पलटवार

UP Politics: बिहार विधानसभा चुनाव के प्रचंड नतीजों ने जहां एक ओर नेशनल डेमोक्रेटिक अलायंस (NDA) में जश्न का माहौल पैदा कर दिया है, वहीं दूसरी ओर उत्तर प्रदेश में सियासी हलचल तेज हो गई है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार में NDA की भारी बढ़त के लिए एसआईआर (SIR) प्रक्रिया पर सवाल खड़े किए, जिस पर उत्तर प्रदेश के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने जोरदार पलटवार किया। डिप्टी सीएम मौर्य ने आत्मविश्वास के साथ दावा किया कि बिहार की तरह ही 2027 में उत्तर प्रदेश में भी NDA की शानदार जीत होगी।

UP Politics: मिशन 2027 की तैयारी तेज, CM योगी के नेतृत्व में शुरू हुई एकता पदयात्रा

‘2027 में होगा इतिहास रिपीट ‘

बताते चले कि, डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार चुनाव में NDA की प्रचंड जीत पर अपनी गहरी खुशी व्यक्त की। उन्होंने कहा कि जिस तरह मगध क्षेत्र में NDA ने जीत हासिल की है, उसी तरह अवध क्षेत्र (उत्तर प्रदेश) में भी NDA ही जीत का परचम लहराएगा। डिप्टी सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (X) पर लिखा: “मगध जीता, अवध भी जीतेंगे। 2027 में 2017 दोहराएंगे!” यह बयान उत्तर प्रदेश में आगामी 2027 विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के आत्मविश्वास और चुनावी रणनीति को दर्शाता है।

केशव प्रसाद मौर्य ने बिहार की जनता का आभार जताया

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणामों को केशव मौर्य ने ‘जंगलराज, कट्टावाद और परिवारवाद’ की हार बताया। उन्होंने कहा कि बिहार में सुशासन, विकास और गरीब कल्याण की नीतियों ने जीत हासिल की है। इसके लिए उन्होंने बिहार की एक-एक जनता का दिल से आभार व्यक्त किया और NDA कार्यकर्ताओं को भी बधाई दी। डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव पर तीखा हमला करते हुए कहा कि अखिलेश को यूपी में इससे भी बुरी हार का सामना करना पड़ेगा। यह टिप्पणी बिहार में महागठबंधन की करारी हार और उत्तर प्रदेश में भाजपा की आगामी चुनावी तैयारी को स्पष्ट करती है।

UP Politics: 27 की तगड़ी लड़ाई!BJP का डबल इंजन vs सपा का प्रबल इंजन,SP कार्यालय के बाहर होर्डिंग ने खींचा ध्यान

अखिलेश यादव का SIR पर बड़ा सवाल

इससे पहले, समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बिहार में NDA की जीत के पीछे ‘एसआईआर (SIR) के खेल’ को लेकर गंभीर सवाल उठाए थे। उन्होंने आशंका व्यक्त की कि अलग-अलग राज्यों में एसआईआर के नाम पर चुनावी साज़िश की जा रही है। उन्होंने घोषणा की कि इस तरह की कथित साजिश को उत्तर प्रदेश में होने से रोका जाएगा। इसके लिए सपा ‘पीडीए प्रहरी’ (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक प्रहरी) बनाएगी जो पूरी चुनावी प्रक्रिया पर कड़ी नजर रखेंगे।

अखिलेश ने SIR के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया

अखिलेश यादव ने एक्स पर अपनी बात रखते हुए SIR के मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाया। उन्होंने लिखा: “बिहार में जो खेल SIR ने किया है वो प. बंगाल, तमिलनाडू, यूपी और बाक़ी जगह पर अब नहीं हो पायेगा क्योंकि इस चुनावी साज़िश का अब भंडाफोड़ हो चुका है। अब आगे हम ये खेल, इनको नहीं खेलने देंगे।” उन्होंने CCTV की तर्ज पर अपने ‘पीडीए प्रहरी’ को ‘PPTV’ (पीडीए प्रहरी) नाम दिया और कहा कि यह चौकन्ना रहकर भाजपाई मंसूबों को नाकाम करेगा। उन्होंने निष्कर्ष दिया कि “भाजपा दल नहीं छल है”, जो चुनावी प्रक्रिया की पारदर्शिता पर उनके संदेह को दर्शाता है।

बिहार में NDA की सूनामी

ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बिहार में एक बार फिर NDA सरकार बनाने जा रही है। NDA 200 सीटों पर जबरदस्त बढ़त बनाए हुए है, जबकि महागठबंधन महज 37 सीटों पर सिमटता हुआ दिख रहा है। अन्य दलों के खाते में 6 सीटें जा सकती हैं। बिहार में NDA की सूनामी के आगे महागठबंधन पूरी तरह ढेर हो गया है, जिसने विपक्षी दलों को परिणामों की समीक्षा करने पर मजबूर कर दिया है।

UP Politics: अखिलेश यादव ने आजम खान से मुलाकात के बाद लिखा शायराना मैसेज, तस्वीरें वायरल

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version