Akhilesh Yadav: तेज प्रताप-अखिलेश यादव की बातचीत से गरमाई Bihar की सियासत, LJP नेता ने मुलायम सिंह का जिक्र कर कसा तंज

Aanchal Singh
Akhilesh Yadav
Akhilesh Yadav

Akhilesh Yadav: बिहार में विधानसभा चुनाव की तारीख अब ज्यादा दूर नहीं हैं ऐसे में राज्य में राजनीतिक हलचल तेज हो गई है।बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राजद अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और बड़े बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से निकाल दिया है उसके बाद से ही तेज प्रताप लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं।तेज प्रताप यादव और यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव का इन दिनों वीडियो कॉल पर की बातचीत का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।जिसमें दोनों नेताओं ने बिहार की राजनीति,आगामी चुनाव और आपसी संबंधों पर चर्चा की।

Read More: UP News: इटावा कथा विवाद में नया ट्विस्ट!  मणि मुकुट यादव और सहयोगी पर मुकदमा दर्ज

तेज प्रताप-अखिलेश के बीच चर्चा से सियासी माहौल गरमाया

तेज प्रताप यादव ने अखिलेश यादव से वीडियो कॉल पर हुई बातचीत की तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की इसमें उन्होंने अखिलेश यादव को अपने परिवार के सबसे घनिष्ठ सदस्यों में से एक बताया।तेज प्रताप ने लिखा है,आज मेरे परिवार के सबसे प्यारे सदस्यों में से एक यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री माननीय श्री अखिलेश यादव जी से वीडियो कॉल पर लंबी वार्ता हुई,इस दौरान बिहार के राजनीतिक हालातों पर भी चर्चा हुई…अखिलेश जी हमेशा से ही मेरे दिल के काफी करीब रहे है और आज जब मेरा हालचाल लेने के लिए उनका अचानक से कॉल आया तो ऐसा लगा जैसे मैं अपने इस लड़ाई में अकेला नही हूँ।

तेज प्रताप ने अखिलेश से मिलने की बात कही

आपको बता दें कि,तेज प्रताप यादव ने बिहार में चुनाव लड़ने से पहले लखनऊ जाकर अखिलेश यादव से मिलने की बात कही है।वहीं अखिलेश यादव और तेज प्रताप यादव के बीच वीडियो कॉल को लेकर राज्य के सियासी हलकानों में सियासी बाजार गर्म हो गया है।लोक जनशक्ति पार्टी के नेता धीरेंद्र मुन्ना ने कहा कि,तेज प्रताप यादव को चुनाव लड़ना चाहिए उनके ऊपर कोई गंभीर आरोप नहीं है आरजेडी में केवल भ्रष्टाचारियों की पूछ होती है।अखिलेश यादव ने बिहार में अपनी पार्टी का विस्तार भले नहीं किया है लेकिन अपने विचार का विस्तार जरुर कर दिया है।

“RJD पीछे से तेज प्रताप को फायदा पहुंचाना चाहती”

एलजेपी नेता ने कहा यूपी में जिस तरह से उन्होंने मुलायम सिंह यादव के साथ बर्ताव किया था इस तरह का बिहार में देखने को मिल सकता है।आरजेडी में अब विद्रोह की शुरुआत हो चुकी है।वहीं जेडीयू नेता अभिषेक झा ने कहा,लालू के परिवार के ड्रामे के रोज नए किस्से सामने आ रहे हैं पहले तेज प्रताप को परिवार और पार्टी से बाहर निकाल दिया अब अखिलेश यादव से बात कर रहे हैं तेज प्रताप चुनाव कहां से किस पार्टी से लड़ेंगे ये पता नहीं है लेकिन ऐसा लग रहा है आरजेडी पीछे के रास्ते से तेज प्रताप को फायदा पहुंचाना चाहती है।

Read More: Jammu-Kashmir : जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा बलों द्वारा सर्च ऑपरेशन के दौरान मुठभेड़; 4 आतंकवादियों के छिपे होने की आशंका

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version