Akon India Concert: 13 साल बाद भारत में फिर गूंजेगी ‘छम्मक छल्लो’ की आवाज, एकॉन के तीन शहरों में कॉन्सर्ट, तारीखें और टिकट डिटेल्स जानें

Aanchal Singh
Akon India Concert
Akon India Concert

Akon India Concert: शाहरुख खान की फिल्म ‘रा.वन’ के सुपरहिट गाने ‘छम्मक छल्लो’ से भारतीय दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाने वाले अमेरिकी सिंगर एकॉन एक बार फिर भारत आ रहे हैं। इस बार उनका आगमन सिर्फ एक गाने तक सीमित नहीं, बल्कि वे तीन बड़े शहरों – दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई में लाइव कॉन्सर्ट करने वाले हैं। एकॉन का यह दौरा उनके फैंस के लिए किसी त्योहार से कम नहीं है।

Read More: Naagin 7 Actress: ‘नागिन 7’ में नजर आएगी नई नागिन, शो में इस हसीना का धमाकेदार लुक…

दिल्ली, बेंगलुरु और मुंबई में गूंजेगी एकॉन की आवाज

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, एकॉन के कॉन्सर्ट की शुरुआत 9 नवंबर को दिल्ली से होगी। इसके बाद वे 14 नवंबर को बेंगलुरु और 16 नवंबर को मुंबई में परफॉर्म करेंगे। तीनों शहरों में होने वाले इन हाई-एनर्जी शो को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है। हर शहर में एकॉन की खास प्रस्तुति देखने को मिलेगी।

टिकट बुकिंग की तारीख और ऐप डिटेल्स

अगर आप एकॉन के कॉन्सर्ट का हिस्सा बनना चाहते हैं तो ध्यान दें: टिकट बुकिंग 10 अगस्त से शुरू हो रही है। टिकट्स Zomato के District ऐप के जरिए बुक किए जा सकते हैं। खास बात यह है कि 8 अगस्त को दोपहर 1 बजे से कुछ चुनिंदा कार्ड होल्डर्स को प्रायोरिटी बुकिंग की सुविधा दी जाएगी। इसलिए जल्दी बुकिंग कराने के लिए अलर्ट रहें।

भारत के लिए एकॉन का प्यार

एकॉन का भारत से लगाव कोई नया नहीं है। उन्होंने कई बार इसे अपना “दूसरा घर” बताया है और भारतीय संस्कृति के प्रति अपना गहरा सम्मान जताया है। यही वजह है कि जब भी वह भारत आते हैं, फैंस का जोश देखने लायक होता है। इस बार भी फैंस उन्हें देखने और सुनने के लिए बेसब्री से इंतज़ार कर रहे हैं।

‘छम्मक छल्लो’ से मिली थी भारत में पहचान

एकॉन ने साल 2011 में रिलीज़ हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘रा.वन’ के लिए दो गाने गाए थे – ‘छम्मक छल्लो’ और ‘क्रिमिनल’, जिन्हें विशाल-शेखर ने कंपोज किया था। खासकर ‘छम्मक छल्लो’ तो एक ग्लोबल हिट बन गया था। इसमें करीना कपूर और शाहरुख खान की शानदार परफॉर्मेंस ने इस गाने को एक कल्ट स्टेटस दिला दिया। आज भी यह गाना पार्टीज़ और शोज़ में गूंजता है।

सिर्फ सिंगर नहीं, मल्टी-टैलेंटेड हैं एकॉन

एकॉन सिर्फ एक सिंगर नहीं, बल्कि वे एक प्रोड्यूसर, राइटर, बिजनेस टाइकून और एक्टर भी हैं। उन्होंने म्यूजिक इंडस्ट्री में कई अंतरराष्ट्रीय कलाकारों के साथ काम किया है और अफ्रीका में सामाजिक प्रोजेक्ट्स के लिए भी सक्रिय रूप से काम कर रहे हैं। एकॉन का भारत आना न केवल म्यूजिक प्रेमियों के लिए तोहफा है, बल्कि देश में लाइव इंटरनेशनल म्यूज़िक इवेंट्स की लोकप्रियता को भी नई ऊंचाई देगा।

करीब 13 साल बाद भारत में एकॉन की वापसी उनके फैंस के लिए एक सुनहरा मौका है। अगर आप इस यादगार अनुभव का हिस्सा बनना चाहते हैं, तो टिकट बुकिंग की तारीख पर नज़र रखें और District ऐप से सीट्स रिज़र्व करना न भूलें।

Read More: Saiyaara Box Office Total Collection: फिल्म ने मचाया धमाल…300 करोड़ से बस थोड़ी ही करीब, जानें 16वें दिन का कलेक्शन

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version