Akshaya Tritiya 2025: सनातन धर्म में व्रत त्योहारों की कमी नहीं है मगर अक्षय तृतीया (Akshaya Tritiya 2025) को महत्वपूर्ण बताया गया है। इस दिन पूजा पाठ और व्रत के साथ ही खरीदारी करना भी शुभ माना जाता है। मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन सोने की खरीदारी की जाए तो धन में चौगुना वृद्धि होती है। पंचांग के अनुसार हर साल वैशाख माह के शुक्ल पक्ष में अक्षय तृतीया मनाई जाती है। इस पावन दिन पर भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की पूजा का विधान होता है। अक्षय तृतीया के दिन किए जाने वाले शुभ कार्यों से अक्षय फल की प्राप्ति होती है। इस दिन सोने चांदी की खरीदारी के अलावा ही अगर दान पुण्य भी किया जाए तो माता लक्ष्मी प्रसन्न होकर कृपा करती है और घर में वास करने लगती हैं। इस बार अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल को मनाया जाएगा। ऐसे में हम आपको अक्षय तृतीया की पूजा व खरीदारी का शुभ मुहूर्त और विधि बता रहे हैं।
Read more : Shukrawar Ke Upay:शुक्रवार के इन उपायों से दूर होगी पैसों की किल्लत, लक्ष्मी कृपा से होगा धन लाभ
अक्षय तृतीया की तारीख
पंचांग के अनुसार वैशाख शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि का आरंभ 29 अप्रैल को शाम 5 बजकर 31 मिनट से हो रहा है और इसका समापन अगले दिन यानी 30 अप्रैल को दोपहर 2 बजकर 12 मिनट पर हो जाएगा। वहीं उदया तिथि के अनुसार अक्षय तृतीया 30 अप्रैल को मनाई जाएगी। इस दिन पूजा पाठ और खरीदारी करना लाभकारी होता है।
Read more : Hanuman Jayanti 2025 kab hai:इस दिन मनाई जाएगी हनुमान जयंती.. नोट करें पूजा का बेस्ट मुहूर्त
इस मुहूर्त में करें खरीदारी
अक्षय तृतीया पर सोना चांदी, वाहन समेत अन्य धातुओं की खरीदारी करना शुभ होता है। इससे माता लक्ष्मी की कृपा बनी रहती है। इस दिन खरीदारी का सबसे शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 41 मिनट से शुरू होकर दोपहर 2 बजकर 12 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा पूजा का मुहूर्त सुबह 6 बजे से लेकर दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा।
Read more : Hanuman Jayanti 2025 kab hai:इस दिन मनाई जाएगी हनुमान जयंती.. नोट करें पूजा का बेस्ट मुहूर्त
अक्षय तृतीया की पूजा विधि
आपको बता दें कि अक्षय तृतीया के दिन सुबह जल्दी उठकर स्नान आदि करें। इसके बाद घर के पूजा स्थल की साफ सफाई कर गंगाजल का छिड़काव करें। फिर एक वेदी पर लाल वस्त्र बिछाएं। अब माता लक्ष्मी, भगवान विष्णु, भगवान गणेश और कुबेर देव की प्रतिमा स्थापित करें। इसके बाद कुमकुम और चंदन का तिलक करें। फिर पुष्प माला चढ़ाकर अक्षत, दूर्वा, पान, सुपारी और नारियल अर्पित करें। भगवान को फल, मिठाई, मखाने की खीर आदि चीजों का भोग चढ़ाएं। इसके बाद कनकधारा स्तोत्र, विष्णु नामावली, कुबेर चालीसा, गणेश चालीसा का पाठ भक्ति भाव से करें। अंत में आरती कर पूजा का समापन करें। मान्यता है कि इस विधि से पूजा करने से पूर्ण फल की प्राप्ति होती है।