Akshaya Tritiya 2025: सनातन धर्म में पर्व त्योहारों की कमी नहीं है और सभी का अपना महत्व भी होता है लेकिन अक्षय तृतीया को बेहद ही खास माना गया है। जो कि वैशाख माह के शुक्ल पक्ष की तृतीया तिथि पर मनाई जाती है। यह तिथि माता लक्ष्मी को समर्पित है।
मान्यता है कि इस दिन पूजा पाठ और व्रत करने से सभी मनोकामनाएं पूरी हो जाती है। साथ ही अक्षय फल की प्राप्ति होती है। इसके अलावा अक्षय तृतीया को खरीदारी के लिए भी श्रेष्ठ माना गया है। इस दिन सोना चांदी व अन्य कीमती चीजों की खरीदारी करने से धन धान्य में वृद्धि होती है। ऐसे में हम आपको अक्षय तृतीया की तारीख और मुहूर्त की जानकारी प्रदान कर रहे हैं।
Read more: Akshaya Tritiya 2025: अक्षय तृतीया से शुरू हो जाएंगे इन राशियों के अच्छे दिन, होगा बड़ा धन लाभ
अक्षय तृतीया की तारीख
हिंदू पंचांग के अनुसार इस साल अक्षय तृतीया 30 अप्रैल दिन बुधवार को मनाई जाएगी। तृतीया तिथि 29 अप्रैल को रात 11 बजकर 47 मिनट से आरंभ हो रही है और 30 अप्रैल को रात 9 बजकर 37 मिनट पर समाप्त हो जाएगी। उदया तिथि के अनुसार अक्षय तृतीया का पर्व 30 अप्रैल को मनाया जाएगा।
पूजा का शुभ मुहूर्त
अक्षय तृतीया के दिन पूजा पाठ करना उत्तम माना जाता है। मान्यता है कि अक्षय तृतीया के दिन शुभ मुहूर्त में पूजा करने से पुण्य फलों की प्राप्ति होती है। ऐसे में 30 अप्रैल को अक्षय तृतीया की पूजा के लिए शुभ मुहूर्त सुबह 5 बजकर 40 मिनट से दोपहर 12 बजकर 18 मिनट तक रहेगा। इसके अलावा खरीदारी के लिए दिनभर का समय शुभ रहेगा।
अक्षय तृतीया पर लगाएं भोग
अक्षय तृतीया के दिन भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की विधिवत पूजा करें साथ ही उन्हें सत्तू, खीर, हलवा, चने की दाल, ऋतु फल और मिठाई आदि का भोग जरूर लगाएं। ऐसा करना शुभ माना जाता है।
पूजा की सरल विधि
अक्षय तृतीया के शुभ दिन पर सुबह उठकर स्नान आदि करें इसके बाद लाल रंग के वस्त्र धारण करें। अब घर के मंदिर को साफ कर एक चौकी पर लाल या पीला वस्त्र बिछाएं। इसके बाद भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी की प्रतिमा स्थापित करें।
साथ ही गंगाजल से स्नान कराएं और उन्हें रोली, चंदन, अक्षत, पुष्प, धूप और दीपक अर्पित करें। भगवान विष्णु और माता लक्ष्मी के मंत्रों का विधिवत जाप करें। इसके बाद विष्णु सहस्रनाम का पाठ करें। अंत में खीर का भोग लगाएं और आरती कर सभी को प्रसाद वितरित करें।
Read more: Mangalwar Ke Niyam: मंगलवार को भूलकर भी न करें ये काम, जिंदगीभर पड़ेगा पछताना