Aligarh News: उत्तर प्रदेश में हादसों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है। अलीगढ़ (Aligarh)-पलवल राजमार्ग पर गांव अंडला के पास मंगलवार शाम को एक भयानक हादसा हुआ। एक रोडवेज बस और कार की आमने-सामने भिड़ंत में कार सवार पांच युवकों की मौत हो गई। पुलिस के अनुसार, कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर को पार करते हुए विपरीत दिशा में जाकर बस में घुस गई। ये पांचों युवक आपस में दोस्त थे और अलीगढ़ से घूमने निकले थे।
हादसा लौटते समय शाम चार बजे हुआ। ग्रेटर नोएडा जा रही रोडवेज बस अलीगढ़ से निकल चुकी थी। गांव अंडला और डिफ्रेंस कॉरिडोर के बीच, लवकुश इंटर कॉलेज के सामने खैर से अलीगढ़ की ओर आ रही आल्टो कार अचानक अनियंत्रित हो गई। डिवाइडर को पार कर विपरीत दिशा में पहुंचते ही कार बस में जा घुसी।
Read more: Jharkhand के नए मुख्यमंत्री बनने की तैयारी में है हेमंत सोरेन, चंपई सोरेन देंगे इस्तीफा
मौके पर ही युवकों की मौत

कार बस के नीचे घुसने से पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। इसमें सवार पांचों युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद रोडवेज चालक फरार हो गया। पुलिस ने जेसीबी की मदद से कार को निकालने की कोशिश की, जिसमें शवों को निकालने में काफी मशक्कत करनी पड़ी। कार के पिछले हिस्से को काटकर शवों को निकाला गया। मृतकों की पहचान कपिल विहार कॉलोनी निवासी विक्रम सिंह उर्फ बिट्टू, यश जोशी, गोविंद, बुदित शर्मा और पन्नालाल कॉलोनी निवासी देव के रूप में हुई। सूचना मिलने पर स्वजन घटनास्थल पर पहुंचे। विक्रम की मां भावना सिंह बदहवास हो गईं, जिन्हें पिता श्रीनिवास ने संभाला। परिजन इस बात से अनजान थे कि युवक कब और कहां घूमने निकले थे।
Read more: Lucknow: केकेसी चौराहे पर बस ने तीन लोगों को रौंदा, आक्रोशित भीड़ ने बस चालक की करी पिटाई
प्रशासनिक अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे

इस हादसे में बस भी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और इसमें सवार कुछ लोग भी घायल हो गए। कई सवारी अन्य वाहनों से अपने गंतव्य को चले गए। हादसे के बाद आसपास के गांव के लोग भी मौके पर पहुंचे और शवों को निकालने में मदद की। सीओ खैर राजीव द्विवेदी, एसडीएम खैर महिमा सिंह, नायब तहसीलदार काजोल तोमर, इंस्पेक्टर डीके सिसोदिया और क्राइम इंस्पेक्टर अनुज शर्मा सहित अन्य अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे।
Read more: Hathras Stampede: 124 की मौत, सैकड़ों घायल, पुलिस ने भोले बाबा का लगाया पता
दो घंटे तक यातायात प्रभावित
हादसे के बाद अलीगढ़-पलवल राजमार्ग पर दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। करीब दो घंटे तक यातायात प्रभावित रहा। जेसीबी की मदद से बस को सड़क किनारे करवाया गया और कार को उससे अलग किया गया, जिसके बाद जाम खुल सका। एसपी यातायात मुकेश चंद्र उत्तम भी मौके पर पहुंचे।
सीओ खैर राजीव द्विवेदी ने बताया, “कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर पार करके विपरीत दिशा में आ गई और बस से टकरा गई। पोस्टमार्टम के बाद शवों को स्वजन को सौंप दिया गया है। मामले में कोई तहरीर नहीं मिली है।”
Read more: Hathras Stampede: सबूत छिपाने के लिए बाबा के सेवकों ने चप्पलों को खेतों में फेका
कंडक्टर ने छलांग लगाकर बचाई जान
हादसे के दौरान बस अपनी दिशा में चल रही थी, तभी कार अचानक सामने आकर सेकेंडों में घुस गई। इस दौरान बस चालक ने ब्रेक लगाया, जिससे कंडक्टर उछलकर बाहर गिर गया और बच गया।
Read more: Hathras Stampede: 124 की मौत, सैकड़ों घायल, पुलिस ने भोले बाबा का लगाया पता

