Aligarh News: अर्धनारीश्वर शक्ति सत्संग में भजनों का हुआ महासंग्राम

Aanchal Singh

अलीगढ़ संवाददाता: लक्ष्मन सिंह राघव

Aligarh News: विश्व हिन्दू परिषद,हरिगढ़ ने अर्धनारीश्वर शक्ति – सत्संग का आयोजन, जेल रोड स्थित वैष्णो मैनर अपार्टमेंट्स में किया।जहाँ महानगर के अर्धनारीश्वर समाज की बड़ी संख्या में उपस्थिति रही।जिसका प्रारंभ अर्धनारीश्वर समाज द्वारा “सत्यम शिवम सुंदरम” की सुंदर प्रस्तुति द्वारा हुआ। विहिप के प्रखंड संयोजक ईशान वार्ष्णेय द्वारा मंच को पटका पहना कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर आज की कार्यक्रम अध्यक्षा, अर्धनारीश्वर आरती श्रीवास्तव ने भावपूर्वक कहा कि आज हम अपने भाइयों,बहनों,समाज के बीच विहिप, हरिगढ़ के प्रयासों के बाद आए हैं। समाज ने 95 वर्षों बाद हमारी सुधली, एक मंच पर कंधे से कंधा मिला कर खड़ा किया है।

Read More: Yami Gautam की फिल्म Article 370 सिनेमाघरों में रिलीज

इन लोगों के बलिदानों को किया याद

अर्धनारीश्वर समाज विश्व हिन्दू परिषद का कोटि कोटि आभार प्रकट करता है। व अपने बंधुओं/भगिनी के साथ आगे भी हर जगह हर प्रकार से साथ खड़ा रहेगा। एवं सहयोग करेगा संघ के विभाग प्रचारक गोविंदजी ने बताया कि इतिहास साक्षी है। जिसे समाज में ताने मिले वह ऐसा खड़ा हुआ कि सबने देखा। उन्होंने कहा यह ऐतिहासिक क्षण है। साथ ही उन्होंने शिवाजी महाराज, रानी लक्ष्मीबाई एवं अन्य बलिदानियों को स्मरण किया। वहीं व्यास सुनील कौशलजी महाराज ने कहा कि हिन्दू समाज के अभिन्न अंग जिनका उल्लेख शास्त्रों में है।

समाज के प्रति समर्पण देख हृदय आह्लादित

अर्धनारीश्वर समाज भगवान के पार्षद हैं। जिनको रामचरितमानस मानस में वर्णित किया गया है।”सिद्ध तपोधन योगिजन सुर किन्नर गंधर्व.”आज उनको मुख्यधारा में वापस आता देख व देश और समाज के प्रति समर्पण देख हृदय आह्लादित है।साथ ही व्यास जी ने अर्धनारीश्वर समाज की कुलदेवी,बहुचरी माता के विषय में भी ऐतिहासिक साक्ष्य देते हुए। उनका वर्णन किया।विहिप जिला मंत्री मुकेश राजपूत ने बताया। कि अब यह सत्संग प्रत्येक माह , महानगर के हर कोने पर आयोजित किया जाया करेगा।कार्यक्रम के अंत में शिव चालीसा व शिव आरती का भी आयोजन हुआ।

Read More: जानें क्या होता है Blue Aadhar Card, और क्यों है जरूरी?

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version