प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर सभी बोर्ड के स्कूल रहेंगे बंद

Aanchal Singh

गाजियाबाद संवाददाता- प्रवीन मिश्रा

Ghaziabad: गाजियाबाद में 20 अक्टूबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी रैपिडेक्स का उद्घाटन करने आ रहे हैं। इस दौरान वह वसुंधरा में एक सभा को भी संबोधित करेंगे साथ ही टिकट लेकर चलने वाले रैपिडेक्स के वह पहले यात्री होंगे। प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर गाजियाबाद पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी भी जारी की है।

Read more: 100 से अधिक कंपनियां, 15,000 से अधिक पदों पर होगी भर्तियां

सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए गए

प्रधानमंत्री के दौरे को लेकर जहां सुरक्षा के मुकम्मल इंतजाम किए गए हैं। वहीं गाजियाबाद के जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास्तव ने सभी स्कूल 20 तारीख को बंद रखने के आदेश जारी किए हैं। इसमें यूपी बोर्ड सीबीएसई बोर्ड और आईसीएसई बोर्ड के स्कूल है।

विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास्तव ने बताया

जिला विद्यालय निरीक्षक राजेश श्रीवास्तव ने बताया की छात्रों को स्कूल जाने और आने में किसी तरह की कोई दिक्कत ना हो इसको लेकर ही आदेश जारी किए गए हैं। समस्त स्कूलों के प्रधानाचार्य को भेजे गए लेटर में जिला विद्यालय निरीक्षक ने बताया है कि प्रधानमंत्री के आगमन को लेकर यातायात प्रभावित रहेगा इसी को लेकर 20 तारीख को समस्त स्कूल बंद रहेंगे। साथ ही साथ छात्रों की पढ़ाई ना छूटे प्रभावित न हो इसके लिए ऑनलाइन क्लास ली जाएगी।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version