अमर सिंह शर्मा हत्याकांड का हुआ खुलासा

Shankhdhar Shivi

बुलंदशहर संवाददाता – अमन कुमार

बुलंदशहर : उत्तर प्रदेश के जनपद बुलंदशहर में स्वाट टीम व थाना गुलावठी पुलिस को बड़ी सफलता मिली है पुलिस ने अमर शर्मा हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि पैसे के लालच में अपहरण के बाद अमर शर्मा की हत्या हुई थी और हत्याकांड को अंजाम देने वाले मोहित चौधरी और राहुल को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

गंगा किनारे फेंक दिया था…

अमर शर्मा हाल ही में अपनी जमीन बेचकर पैसे लेकर आए थे और जमीन के पैसे अमर शर्मा के खाते में थे और पैसे के लालच में हत्या आरोपियों ने अमर शर्मा का अपहरण कर लिया और फिर मौत के घाट उतार दिया। अमर शर्मा की हत्या कर शव को थाना नरोरा क्षेत्र में गंगा किनारे फेंक दिया था जहां अमर शर्मा के शव को जंगली जानवरों ने खा लिया और अमर शर्मा के शरीर के कुछ हिस्से को पुलिस ने बरामद कर लिया है वही मृतक के कपड़े भी पुलिस ने बरामद किए हैं। जबकि आज पुलिस ने प्रेस वार्ता कर जानकारी देते हुए एसपी सिटी शंकर प्रसाद ने बताया कि बीते 27 नवंबर को अमर शर्मा को हरिद्वार एक सत्संग में जाना था ।

शरीर के कुछ अंगों को बरामद किया…

इस दौरान हत्या आरोपियों ने अमर शर्मा का अपहरण कर लिया और फिर नींद की गोलियां देखकर मौत के घाट उतार दिया। अमर शर्मा के शव को थाना नरोरा क्षेत्र में गंगा किनारे फेंका गया आज पुलिस ने दो हत्या आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए अमर शर्मा के शरीर के कुछ अंगों को बरामद किया है। जबकि कुछ हिस्से को जंगली जानवरों ने नोच लिया था आज पुलिस में मृतक के मोबाइल फोन, आधार कार्ड, पर्स, चैक बुक आदि को पुलिस में बरामद किया है वहीं मृतक के खाते से हत्या आरोपियों ने 1 लाख 20 हजार रुपए निकाल लिए थे फिलहाल दोनों हत्या आरोपियों को जेल भेजा जा रहा है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version