America Accident :अमेरिका में कार दुर्घटना में जिंदा जल गया पूरा परिवार, छुट्टियां मनाना बना मौत का कारण 

Chandan Das

America Accident : हैदराबाद का एक युवक अपनी पत्नी और दो बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने अमेरिका गया था। वहां एक दुखद कार दुर्घटना में चार सदस्यों की जलकर मौत हो गई। यह घटना सोमवार को अमेरिका के डलास में हुई। मृतकों के परिजनों को खबर भेज दी गई है।

हैदराबाद के हैं परिवार 

जानकरी के मुताबिक मृतक दंपत्ति श्रीवेंकट और तेजस्विनी हैं। हैदराबाद निवासी दंपत्ति अपने दो बच्चों के साथ छुट्टियां मनाने अमेरिका गए थे। पिछले सप्ताह परिवार अमेरिकी रिश्तेदारों से मिलने अटलांटा गया था। वे सोमवार को डलास लौट रहे थे। उसी समय यह दुर्घटना हुई। ग्रीन काउंटी के पास सड़क के गलत साइड से आ रहा एक ट्रक तेज गति से उनकी कार से टकरा गया। टक्कर के परिणामस्वरूप कार में तुरंत आग लग गई। चार लोगों का परिवार जलती हुई कार के अंदर फंस गया। वहां दो बच्चों समेत चार लोग जलकर मर गए।

डीएनए की हागी जांच

अमेरिकी मीडिया सूत्रों के अनुसार परिवार की कार भी जलकर राख हो गई। मृतकों के शव इतनी बुरी तरह जल चुके थे कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही थी। शव के अंगों को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों को भी सूचना दे दी गई है। मृतक की पहचान के लिए डीएनए सैंपल की जांच के बाद शव के अंग परिजनों को सौंप दिए जाएंगे।

2024 में हुई थी ऐसा ही हादसा

संयोग से इससे पहले सितंबर 2024 में डलास के पास टेक्सास में एक सड़क दुर्घटना में चार भारतीयों की मौत हो गई थी। तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी एसयूवी को पीछे से टक्कर मार दी थी, जिससे कार में आग लग गई थी। उस घटना में आर्यन रघुनाथ ओरमपति, फारूक शेख, लोकेश पलाचारला और दर्शिनी वासुदेवन की मौत हो गई थी। उस घटना के एक साल बाद डलास में फिर से ऐसा ही हादसा हुआ।

Read More : Nobel Peace Prize: व्हाइट हाउस में ट्रंप-नेतन्याहू की मुलाकात, इजरायली PM ने नोबेल शांति पुरस्कार के लिए किया नामित

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version