SCO Summit Tension: भारत और अमेरिका के रिश्तों में उस वक्त तनाव आ गया जब अमेरिका ने भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगा दिया। इस टैरिफ में 25 प्रतिशत अतिरिक्त शुल्क इसलिए जोड़ा गया क्योंकि भारत रूस के साथ तेल का कारोबार कर रहा है। अमेरिका ने इसे रोकने के लिए दबाव बनाने की रणनीति अपनाई और व्यापारिक मोर्चे पर सख्ती दिखाई।
SCO समिट में पुतिन और जिनपिंग से मुलाकात
इन सबके बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शंघाई सहयोग संगठन (SCO) शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेने के लिए चीन पहुंचे, जहां उनकी मुलाकात चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग और रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से हुई। तीनों नेताओं के बीच गर्मजोशी और हंसी-मजाक का माहौल दिखा, जिससे संकेत मिला कि भारत, रूस और चीन के बीच संबंध मजबूत हो रहे हैं।
अमेरिका के विदेश मंत्री का बयान
इसी दौरान भारत में मौजूद अमेरिकी दूतावास ने अमेरिकी विदेश मंत्री मार्को रुबियो का एक बयान सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर साझा किया। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच साझेदारी 21वीं सदी का निर्णायक रिश्ता है और यह लगातार नई ऊंचाइयों को छू रहा है। उन्होंने रक्षा, इनोवेशन और द्विपक्षीय संबंधों के जरिए दोनों देशों की स्थायी मित्रता को ऊर्जा देने की बात कही।
भारत-अमेरिका संबंधों पर दोहरा रवैया
हालांकि अमेरिकी बयानबाजी में विरोधाभास भी नजर आया। जहां एक ओर अमेरिका मित्रता की बात करता है, वहीं दूसरी ओर भारत पर सख्त टैरिफ लगाया गया है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने एक ओर प्रधानमंत्री मोदी की खुलकर तारीफ की, तो दूसरी ओर भारत पर 50 प्रतिशत टैरिफ लगाए जाने का समर्थन भी किया।
एक रिपोर्ट के मुताबिक, अमेरिका ने भारत पर जो अतिरिक्त 25 प्रतिशत टैरिफ लगाया, वह किसी रणनीतिक नीति का हिस्सा नहीं, बल्कि पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप की “चिढ़” का नतीजा बताया जा रहा है। इसका असर यह हुआ कि भारत पर कुल 50 प्रतिशत तक टैरिफ लागू हो गया है, जिससे दोनों देशों के बीच व्यापारिक संबंधों में गिरावट आई है।
भारत और अमेरिका के बीच रिश्तों में फिलहाल तनातनी और भ्रम की स्थिति बनी हुई है। एक तरफ अमेरिका सार्वजनिक रूप से मित्रता और सहयोग की बात कर रहा है, वहीं दूसरी ओर उसके टैरिफ और बयानबाजी भारत पर दबाव बनाने की कोशिश दिखा रहे हैं। SCO सम्मेलन में मोदी की चीन और रूस के नेताओं से मुलाकात और अमेरिकी रवैये के बीच कूटनीतिक संतुलन बनाना भारत के लिए चुनौतीपूर्ण हो सकता है।
Read More : Stalin vs Temple Trust: मंदिर की जमीन पर बनेगा कॉलेज, सुप्रीम कोर्ट में स्टालिन सरकार की बड़ी जीत
