America के स्वप ने रचा इतिहास एक साल में देखी 777 फिल्में

Mona Jha

America : देश विदेश में आपने बहुत से वल्ड रिकार्ड देखे होगें लेकिन अभी हाल हि में एक ऐसा मामला सामने आया हैं। जहां अमेरिका का रहने वाले निवासी 1 साल में 777 फिल्मों को देखकर एक रिकार्ड हासिल किया हैं। वहीं 32 साल के स्वोप का कहना हैं कि वह सप्ताह में 17 से 18 तक फिल्में देखने का सोचते थे। वहीं स्वोप एक दिन में 3 से 4 फिल्मों को देखने का फैसला करता था। बता दें कि स्वोप का कहना हैं कि मैं एक फिल्म को कई बार देखता था।

Read more : सौराजन मछहा स्थित वार्ड 7 के सदस्य के साथ मार पीट

Read more : Baba Mahakal दर्शन के लिए लागू हुआ ये नए नियम..

दर्ज किया फिल्मों के रिकॉर्ड

वहीं अमेरिका के एक शख्स ने एक सबसे अनोखा वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। साथ ही इस शख्स ने एक साल में थिएटर में सबसे ज्यादा फिल्में देखने का गिनीज वर्ल्ड का रिकॉर्ड तोड़ दिया है। बता दें कि उसने 7 मई 2022 से 2023 के बीच एक साल में थिएटर में 777 फिल्में देखीं। अमेरिकी राज्य पेंसिल्वेनिया के रहने वाले जकारिया स्वोप ने ‘Minions: Rise of Gru’ के साथ अपने मूवी मैराथन की शुरुआत की और के साथ इसे खत्म किया।

777 फिल्मों में खर्च हुए बस 200 डॉलर

बता दें कि स्वोप को एक सिनेप्रेमी से प्रेरणा मिली थी जिसने ‘स्पाइडर मैन’ फिल्म 292 बार देखी थी। उसने एक साल में थिएटर में सबसे ज्यादा फिल्में देखने के पुराने रिकॉर्ड (715) को तोड़ दिया जो 2018 में फ्रांस के विंसेंट क्रोहन ने बनाया था। 777 फिल्मों के टिकट खरीदने में यूं तो हजारों डॉलर खर्च होंगे लेकिन स्वोप ने रीगल सिनेमा की अनलिमिटेड मेंबरशिप लेकर काफी पैसे बचा लिए और 777 फिल्मों में उनके सिर्फ 200 से 300 डॉलर ही खर्च हुए थे।

Read more : दबंगों ने घर पर चढ़ाई कर, कई राउंड की फायरिंग

रिकॉर्ड के साथ जागरूकता बढ़ाने का मकसद

आपको बता दें कि स्वोप अपने काम के बाद वह 3 घंटा फिल्म देखते थे। वह साथ ही वह अपनी छुट्टीयों में और भी ज्यादा फिल्मों कि संख्या बड़ जाती है। स्वोप का कहना है कि 6:45 से 2: 45 तक काम करता था, और काम के बाद फिल्म देखता था। वहीं स्वोप कि शुरूवात सॉट मूवी से किया था। स्वोप का 777 फिल्मों का रिकार्ड में रिपिट फिल्म ज्यादा हैं। बता दें कि स्वोप का मकसद रिकार्ड बनाना तो था साथ ही मानसिक स्वास्थ्य से जुड़े मुद्दों के बारे में जागरुकता बढ़ाने का भी एक प्रयास था।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version