Amethi News: उत्तर प्रदेश में लगातार निजी कंपनियों की लापरवाही से कई जिंदगियां तबाह हो रही है.कोई अपना बेटा खो रहा है, कोई अपना भाई तो कोई अपना पति. लोगों का पूरा परिवार तबाह हो रहा है लेकिन इन सब के बावजूद ये कंपनियां धड्डल्ले से संचालित हो रही हैं.एक बार फिर एक नया मामला अमेठी जिले से सामने आया है.जहां एक निजी कंपनी की लापरवाही से एक मजदूर की जान चली गई.
Read More: UP Board Result 2025: यूपी बोर्ड 10वीं और 12वीं रिजल्ट का काउंटडाउन शुरू…इस दिन होंगे नतीजे जारी?
कैसे हुई मजदूर की मौत ?
दरअसल ये पूरा यूपी के अमेठी जिले का है जहां कमरौली थाना क्षेत्र के औद्योगिक क्षेत्र स्थित एक वाइप कंपनी में कार्यरत मजदूर की मौत हो जाती है और ये मौत होती है कंपनी की लापरवाही के चलते. बताया जा रहा है की ड्यूटी के दौरान कम्पनी में करंट लगने से युवक की मौत हो गई.परिजनों का आरोप है की कंपनी प्रबंधन ने घटना को घंटों छुपाए रखा जिससे परिजनों में काफी आक्रोश है.
पीड़ित परिजनों का क्या कहना ?
पीड़ित परिजनों ने कंपनी पर लापरवाही और घटना छिपाने का आरोप लगाया है.परिजनों का कहना है कि जब सुबह के वक्त उन्होने रमन को फोन किया तो फोन उठा नहीं जिसके बाद परिजन कंपनी पहुंचे जिसके बाद भी कोई सूचना नहीं मिली.उसी दिन देर रात कंपनी से एक फोन आता है. ये फोन था कंपनी के प्रबंधक का जिसने बताया कि करंट लगने से रमन की मौत हो गई.परिजनों को जब इस बात की जानकारी हुई तो उनका रो रोकर बुरा हाल हो गया.
परिजनों ने पुलिस को दी जानकारी
परिजनों को जैसे ही इस बात की जानकारी हुई तो उन्होनें तत्काल घटना की सूचना पुलिस को दी. जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया.वहीं दूसरी ओर मजदूर की मौत के मामले में नाराज परिजनों ने ट्रामा सेंटर जगदीशपुर के बाहर शव रखकर जमकर प्रदर्शन किया.पीड़ित परिजनों के साथ जनप्रतीनिधी भी मौजूद रहे.विवाद बढ़ता देख भारी पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई.वहीं नाराज परिजन लगातार कंपनी के खिलाफ शव को रखकर विरोध प्रदर्शन कर रहें थे और शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस को भी नहीं सौंपा. परिजनों की मांग है कि जल्द से जल्द कंपनी प्रबंधक के खिलाफ कार्रवाई की जाए और उचित मुआवजा दिया जाए.
यूपी में निजी कंपनियों की लापरवाही से आए दिन लाखों मजदूरों की जाने जा रही है लेकिन बड़ा सावल ये है कि आखिर ऐसी कंपनियों के खिलाफ कब योगी सरकार का हंटर चलता है.
Read More: UP ED Raid: सपा नेता के घर और दफ्तरों पर ED की रेड.. इस मामले में हुआ एक्शन