Amethi Road Accident: रविवार सुबह करीब साढ़े पांच बजे पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर एक भीषण सड़क हादसा हो गया। दिल्ली से समस्तीपुर (बिहार) शव लेकर जा रही एक एम्बुलेंस सेवरा क्षेत्र के किलोमीटर 59.700 पर मछली लदे एक पिकअप वाहन से टकरा गई। आशंका जताई जा रही है कि एम्बुलेंस के चालक को झपकी आ गई थी, जिससे वह वाहन पर से नियंत्रण खो बैठा।
Read More: UP News: उत्तर प्रदेश के शहरों के कायाकल्प की तैयारी, ₹1.29 लाख करोड़ की मेगा योजना तैयार
एम्बुलेंस में थे मृतक के परिजन
बताते चले कि, एम्बुलेंस में समस्तीपुर निवासी राजकुमार उर्फ सतीश शर्मा अपने पिता अशोक कुमार शर्मा का शव लेकर दिल्ली से रवाना हुए थे। रास्ते में उनके परिवार के कुछ सदस्य फरीदाबाद से एम्बुलेंस में सवार हो गए। सभी का गंतव्य बिहार का समस्तीपुर जिला था। हादसे के समय एम्बुलेंस पूर्वांचल एक्सप्रेसवे पर सेवरा के पास थी।
एक घायल जिला अस्पताल रेफर
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि एम्बुलेंस के दोनों चालकों समेत उसमें सवार कुल पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। मृतकों की पहचान सरफराज (निवासी नल्हड़ थाना, मेवात, हरियाणा), आविद (निवासी फिरोजपुर थाना, नूह, हरियाणा), फूलो शर्मा (निवासी रवी टोल थाना, हठौड़ी), विवेक उर्फ रवी (निवासी रामभद्र थाना, कल्याण, समस्तीपुर) और राजकुमार उर्फ सतीश शर्मा (निवासी रामभद्र, समस्तीपुर) के रूप में हुई है।
पुलिस और यूपीडा ने निभाई भूमिका
इस हादसे में शंभू राय, जो कि समस्तीपुर के पुरनाही थाना क्षेत्र के निवासी हैं, गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें तुरंत यूपीडा और स्थानीय पुलिस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने उन्हें जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहीं पांच अन्य लोगों को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी, शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया
हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू की। सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस द्वारा दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है। फिलहाल आशंका है कि चालक को झपकी आने के कारण यह हादसा हुआ, लेकिन पुख्ता जानकारी रिपोर्ट आने के बाद ही मिल सकेगी।
यह दर्दनाक हादसा न केवल परिवार के लिए बल्कि समाज के लिए भी एक चेतावनी है कि लंबी यात्रा में चालक की सतर्कता कितनी जरूरी है। प्रशासन ने सभी वाहन चालकों से अपील की है कि वे लंबे सफर में समय-समय पर विश्राम लें और पूरी नींद लेकर ही यात्रा करें।
Read More: UP Weather Today: गर्मी से तड़पते यूपी को मिलेगी राहत, इस दिन से बदलेगा मौसम

