लॉरेंस बिश्नोई गैंग से मिल रही लगातार धमकियों के बीच Salman Khan ने दुबई में Da-Bangg टूर की घोषणा की

Aanchal Singh

Salman Khan: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से लगातार जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं. इन धमकियों के बावजूद, सलमान खान ने अपने आगामी कार्यक्रम “Da-Bangg टूर” की घोषणा की है. बाबा सिद्दीकी की हत्या के बाद से सलमान खान की सुरक्षा कड़ी कर दी गई है, और उन्हें Y प्लस सुरक्षा प्रदान की गई है. काले हिरण के शिकार मामले में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से धमकियां मिलने के बावजूद, सलमान अपने काम में लगे हुए हैं और अपनी व्यावसायिक प्रतिबद्धताओं को निभा रहे हैं.

Read More: Chhath Special Trains: त्योहारों पर रेल यात्रा की बढ़ती भीड़ को नियंत्रित करने के लिए रेलवे ने बनाई ये योजना

दुबई में 7 दिसंबर को Da-Bangg टूर का आयोजन

दुबई में 7 दिसंबर को Da-Bangg टूर का आयोजन

बताते चले कि सलमान खान (Salman Khan) ने अपने सोशल मीडिया पर Da-Bangg टूर का पोस्टर साझा किया, जिसमें इस आयोजन की जानकारी और परफॉर्मेंस करने वाले कलाकारों की लिस्ट भी दी गई है. यह टूर 7 दिसंबर 2024 को दुबई में आयोजित किया जाएगा. इस टूर में सलमान के अलावा सोनाक्षी सिन्हा, जैकलीन फर्नांडीज, दिशा पाटनी, तमन्ना भाटिया, प्रभु देवा, आस्था गिल, मनीष पॉल और सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार भी शामिल होंगे. सलमान के भाई सोहेल खान की कंपनी इस टूर को आयोजित कर रही है. इसके टिकट प्लैटिनमिस्ट पर उपलब्ध हैं, जिनकी कीमत AED 150 से लेकर AED 10,000 तक है.

बिग बॉस और नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त सलमान

बिग बॉस और नई फिल्म की शूटिंग में व्यस्त सलमान

लॉरेंस बिश्नोई गैंग की धमकियों के चलते सलमान खान (Salman Khan) ने कुछ समय के लिए अपने काम से ब्रेक लिया था, लेकिन अब उन्होंने वापस अपने काम को प्राथमिकता दी है. वे वर्तमान में बिग बॉस 18 को होस्ट कर रहे हैं और अपनी एक्शन फिल्म “सिकंदर” की शूटिंग में भी व्यस्त हैं.

धमकियों के बावजूद, सलमान खान (Salman Khan) ने अपने काम और फैंस के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को बखूबी निभाने का निर्णय लिया है, जिससे उनके प्रशंसकों में उत्साह बना हुआ है. इस प्रकार, सलमान खान ने धमकियों के बावजूद दुबई में अपने Da-Bangg टूर की घोषणा कर यह साबित कर दिया है कि वे अपने काम और फैंस के प्रति समर्पित हैं.

Read More: Digital Arrest के फ्रॉड पर PM मोदी ने की ‘मन की बात’;बचाव के लिए बताए 3 महत्वपूर्ण चरण

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version