Himachal Pradesh में मची भारी तबाही के बीच CM सुक्खू ने हमीरपुर बस अड्डे का किया औचक निरीक्षण

Chandan Das

Himachal Pradesh के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने हमीरपुर में निर्माणाधीन बस अड्डे का औचक निरीक्षण कर निर्माण कार्यों की समीक्षा की।इस मौके पर वहां मौजूद मीडिया कर्मियों के साथ बातचीत में मुख्यमंत्री ने कहा कि,बस अड्डे का निर्माण कार्य अगले वर्ष तक पूर्ण कर लिया जाएगा।धन की कमी के कारण पिछले 20 वर्षों से इसका निर्माण कार्य लंबित था।प्रदेश के मुख्यमंत्री का पदभार ग्रहण करने के उपरांत संबंधित अधिकारियों को इस बस अड्डे का निर्माण कार्य तीव्र गति से करने के निर्देश दिए थे।

CM सुक्खू ने हमीरपुर बस अड्डे का किया औचक निरीक्षण

सीएम सुक्खू ने यात्रियों की सुविधा के लिए इस बस अड्डे के धरातल तल को पार्किंग सुविधा के रूप में निर्मित करने के निर्देश दिए।मुख्यमंत्री ने कहा,डॉ. राधाकृष्णन राजकीय चिकित्सा महाविद्यालय हमीरपुर को शीघ्र ही लोगों को समर्पित किया जाएगा जिससे क्षेत्र के लोगों को विशेषज्ञ चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध होंगी।इस चिकित्सा महाविद्यालय के लिए फर्नीचर की खरीद के आदेश दिए गए हैं।

“शिक्षा के क्षेत्र में 5वें स्थान पर पहुंचा हिमाचल प्रदेश”

मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि,प्रदेश सरकार शिक्षा क्षेत्र में नवाचार सुधार कर रही है,जिसके परिणामस्वरूप गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के क्षेत्र में हिमाचल 21वें स्थान से पांचवे स्थान पर पहुंच गया है। राज्य के सरकारी स्कूलों में पहली कक्षा से अंग्रेजी माध्यम की पढ़ाई शुरू की गई है और दो शिक्षा निदेशालयों को समायोजित कर एक डायरेक्टरेट ऑफ स्कूल एजुकेशन बनाया गया है। विद्यालयों के क्लस्टर बनाने के साथ-साथ वैश्विक शिक्षा पद्धतियों से विद्यार्थियों और शिक्षकों को अवगत करवाने के लिए शैक्षणिक भ्रमण की सुविधा दी जा रही है।

केंद्र द्वारा दी राशि का नहीं हुआ सही उपयोग-जेपी नड्डा

वहीं भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि,प्रदेश को केंद्र सरकार द्वारा विकास और आपदा राहत के लिए दी गई हजारों करोड़ की राशि का न तो सही उपयोग हुआ और न ही समय पर खर्च।केंद्र ने लगभग ₹5,000 करोड़ प्राकृतिक आपदा राहत हेतु दिए,साथ ही आयुष्मान भारत के तहत ₹360 करोड़ भी जारी किए,लेकिन प्रदेश सरकार अब तक सिर्फ ₹78 करोड़ ही खर्च कर पाई है।

सुक्खू सरकार की निष्क्रियता पर नड्डा ने उठाए सवाल

जेपी नड्डा ने बताया कि,क्रिटिकल केयर यूनिट और स्वास्थ्य परियोजनाओं में भारी लापरवाही हुई है।नड्डा ने मुख्यमंत्री को चेताते हुए समय रहते राशि खर्च करने का आग्रह किया।उन्होंने 16वें वित्त आयोग की तैयारी में भी प्रदेश सरकार की निष्क्रियता पर सवाल उठाए।

Read More : Tata Steel Share Price: टाटा स्टील शेयर में जबरदस्त तेजी, एक्सपर्ट बोले- अभी खरीदो, मिलेगा तगड़ा मुनाफा

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version