National Turmeric Board:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने तेलंगाना के निजामाबाद में राष्ट्रीय हल्दी बोर्ड का शुभारंभ किया।इससे हल्दी किसानों को सीधा लाभ मिलेगा और उनकी आय बढ़ेगी।भारत सरकार ने 2030 तक हल्दी उत्पादों का निर्यात एक अरब डॉलर तक पहुंचाने का लक्ष्य तय किया है।सरकार द्वारा यह बोर्ड हल्दी किसानों की लंबे समय से चली आ रही मांग पर बनाया गया है और अब किसानों को बिचौलियों पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।
Read more : Rath Yatra 2025: गुंडिचा मंदिर में सात दिन का ठहराव, आड़पा मंडप रस्म से होता है शुभ आरंभ
तेलंगाना में हल्दी बोर्ड मुख्यालय का उद्घाटन

कार्यक्रम के दौरान अमित शाह ने कहा कि,प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2023 में तेलंगाना विधानसभा चुनाव के समय इस बोर्ड की घोषणा की थी।अब निजामाबाद को हल्दी की राजधानी के रूप में पहचान मिलेगी और यहां की हल्दी विश्व बाजार में पहुंचेगी।गृह मंत्री ने कहा,सरकार का लक्ष्य है 2030 तक भारत से हल्दी और इससे बने उत्पादों का निर्यात एक अरब अमेरिकी डॉलर तक पहुंचाया जाए।इससे अगले दो-तीन वर्षों में किसानों को प्रति क्विंटल 7,000 रुपये तक की अतिरिक्त आय हो सकती है।
Read more : Kolkata Rape Case : कस्बा गैंगरेप मामले में सुप्रीम कोर्ट की निगरानी में CBI जांच की मांग! SC ने दी अनुमति
2030 तक एक अरब डॉलर की हल्दी निर्यात करने का लक्ष्य
गृह मंत्री ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा,आपको जानकर यह आश्चर्य होगा कि,भारत सरकार ने 2030 तक एक अरब डॉलर मूल्य की हल्दी निर्यात करने का लक्ष्य रखा है।हमने अंतरराष्ट्रीय बाजारों में एक अरब डॉलर के निर्यात के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए पूरी तैयारी कर ली है।हल्दी बोर्ड यह सुनिश्चित करने के लिए काम करेगा कि,हल्दी का उच्चतम मूल्य किसानों तक पहुंचे।आपको बता दंत कि,निजामाबाद में हल्दी बोर्ड बनाने की किसानों की पहले से मांग रही है और यह चुनाव में प्रमुख मुद्दा रहा था।निजामाबाद में भाजपा सांसद डी अरविंद ने हल्दी बोर्ड स्थापित करने का वादा किया था 2019 लोकसभा चुनाव में उन्होंने तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव की बेटी के.कविता को हराया था।
Read more : CBSE Supplementary Admit Card 2025 OUT:CBSE सप्लीमेंट्री एडमिट कार्ड 2025 जारी…जानें कैसे करें डाउनलोड
पल्ले गंगारेड्डी को बनाया गया हल्दी बोर्ड का अध्यक्ष
तेलंगाना में बने हल्दी बोर्ड का अध्यक्ष पल्ले गंगारेड्डी को बनाया गया है, जो एक स्थानीय किसान के पुत्र हैं। हल्दी बोर्ड किसानों की फसल की गुणवत्ता, विपणन और निर्यात को बढ़ावा देगा।इस उद्देश्य से भारत को-ऑपरेटिव और ऑर्गेनिक एक्सपोर्ट लिमिटेड की शाखाएं भी निजामाबाद में स्थापित की जा रही हैं।इस मौके पर केंद्रीय मंत्री किशन रेड्डी, बंदी संजय, राज्य मंत्री तुम्माला नागेश्वर राव और कई अधिकारी मौजूद रहे। राज्य मंत्री राव ने केंद्र सरकार का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि यह बोर्ड निजामाबाद के हजारों हल्दी किसानों के लिए वरदान साबित होगा।