Bihar Election: बिहार विधानसभा चुनाव से पहले सियासी घमासान तेज हो गया है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने शुक्रवार को खगड़िया रैली में इंडिया गठबंधन और कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। अपने संबोधन में उन्होंने सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, लालू प्रसाद, राहुल गांधी और तेजस्वी यादव पर निशाना साधते हुए बिहार में ‘जंगलराज’ की वापसी रोकने का दावा किया।
बिहार में विकास बनाम जंगलराज का मामला
अमित शाह ने कहा, “यह चुनाव तय करेगा कि बिहार जंगलराज की ओर जाएगा या विकास के रास्ते पर अग्रसर रहेगा। नीतीश कुमार और NDA की सरकार में बिहार में विकास के नए आयाम बने हैं। पिछले 20 सालों में एनडीए ने राज्य को भ्रष्टाचार और अपराध से मुक्त रखा है।”उन्होंने जनता से सवाल किया, “बिहार को क्या चाहिए – जंगलराज या विकास?” और जोर देकर कहा कि विकास चाहिए तो एनडीए प्रत्याशी को वोट देना जरूरी है।”
राहुल गांधी और घुसपैठियों पर तंज
गृह मंत्री ने कहा कि हाल ही में राहुल गांधी बिहार में घुसपैठियों को बचाने आए थे। उन्होंने सभा को संबोधित करते हुए कहा, “घुसपैठियों के नाम मतदाता सूची से हटाए जाएं या नहीं? यदि NDA सरकार आएगी, तो हम बिहार से हर घुसपैठिए को निकाल देंगे।”
सुरक्षा और सर्जिकल स्ट्राइक का हवाला
अमित शाह ने यूपीए सरकार के दौर का जिक्र करते हुए कहा कि पाकिस्तान लगातार हमला करता था, लेकिन सोनिया-मनमोहन-लालू सरकार चुप रही। उन्होंने कहा, “मोदी सरकार के नेतृत्व में उरी, पुलवामा और पहलगाम हमलों का करारा जवाब दिया गया। ऑपरेशन सिंदूर के माध्यम से भारत की सुरक्षा सुनिश्चित की गई।”
अर्थव्यवस्था और कानून व्यवस्था
अमित शाह ने पीएम मोदी की उपलब्धियों का जिक्र करते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था 11वें स्थान से चौथे स्थान पर पहुंची और 2027 तक तीसरे स्थान पर पहुंचेगी। उन्होंने बिहार में कानून व्यवस्था को मजबूत बताया और कहा कि लालू राज में अपराध आम बात थी।उन्होंने कहा, “नीतीश सरकार के 20 वर्षों में एक भी जघन्य नरसंहार नहीं हुआ, जबकि लालू राज में यह रोजमर्रा की घटना थी। एनडीए सरकार ने बिहार को नक्सलवाद और पिछड़ेपन से मुक्त किया।”
अमित शाह ने कहा कि बिहार की जनता ने लालू-राबड़ी को विदाई तय कर दी है। आने वाले 6 नवंबर को पहले चरण का मतदान है। यह चुनाव जंगलराज बनाम विकास के बीच है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बिहार को विकास की दिशा में आगे बढ़ाने के लिए एनडीए प्रत्याशी को वोट देकर जीताइए।
Read More: Bihar Elections: राजनीतिक भाषणों ने बढ़ाया तापमान;रोचक हुआ चुनाव,19 सीटों पर त्रिकोणीय मुकाबला
