Amit Shah Rahul Gandhi: अमित शाह का राहुल गांधी पर बड़ा हमला,पूछा- चीन के साथ आपका क्या रिश्ता है?

Chandan Das

Amit Shah Rahul Gandhi : गृह मंत्री अमित शाह ने संसद में आतंकी संगठनों पर प्रतिबंध, जांच एजेंसियों की ताकत बढ़ाने जैसे फैसलों का जिक्र करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने 2011 के आतंकी हमले पर कहा था कि सभी हमले रोके नहीं जा सकते। शाह ने कहा कि मोदी सरकार घुसपैठ और आतंकवाद को रोकने के लिए प्रतिबद्ध है।

चीन को लेकर राहुल गांधी पर तीखा कटाक्ष

शाह ने कहा कि चीन के साथ राहुल गांधी का रिश्ता साफ नहीं है। जब भारतीय सेना चीन के सामने डटी थी, तब राहुल चीन के राजदूत से बैठक कर रहे थे। उन्होंने राहुल गांधी के “हिंदी-चीनी भाई-भाई” नारे पर सवाल उठाए और पूछा कि युद्ध के वक्त कैसे राहुल गांधी चीन के साथ बैठ सकते हैं।

पाकिस्तान और आतंकवाद के मुद्दे पर कांग्रेस को घेरा

शाह ने शिमला समझौते का हवाला देते हुए कहा कि कांग्रेस सरकार के दौरान 93 हजार पाकिस्तानी सैनिकों को छोड़ दिया गया, जबकि हमारे 54 सैनिक अब तक नहीं लौटे। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आतंकवाद विरोधी कानून POTA का विरोध किया और भाजपा की सरकार ही आतंकवाद से निपटने में सक्षम रही।

2014 से पहले देश में आतंकी घटनाओं की लिस्ट गिनाई

शाह ने कहा कि कांग्रेस के शासनकाल में देश के कई शहरों में बम धमाके हुए जिनमें सैकड़ों लोग मारे गए। उन्होंने मोदी सरकार के दौरान जम्मू-कश्मीर छोड़कर कहीं भी बम धमाकों में कमी आई होने का दावा किया और आतंकवाद खत्म करने के लिए भाजपा की सरकार की कार्यवाही को सराहा।

जम्मू-कश्मीर में आतंकवाद खत्म होने के करीब

अमित शाह ने बताया कि मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर में 40 हजार नौकरियां दी हैं और वहां चुनाव में बड़ी भागीदारी हुई है। उन्होंने कहा कि घाटी से आतंकवाद खत्म होने की कगार पर है और अब वहां आतंकी गतिविधियों में कोई कश्मीरी युवा शामिल नहीं हो रहा। शाह ने कहा कि आतंकवाद तब तक खत्म नहीं होगा जब तक दुश्मन डरे या सुधरे। उन्होंने कांग्रेस के पूर्व मंत्री चिदंबरम के ऑपरेशन सिंदूर को लेकर आलोचना का जवाब देते हुए कहा कि मोदी सरकार ने आतंकवाद को लेकर सख्त कार्रवाई की है।

धारा 370 हटाने के बाद आतंकवाद पर कड़ी कार्रवाई

शाह ने कहा कि 5 अगस्त, 2021 को धारा 370 खत्म करने के बाद आतंकवाद फैलाने वालों के खिलाफ सख्त कदम उठाए गए हैं। उन्होंने कहा कि कई आतंकी मारे गए, उनके जनाजे में हजारों लोग जाते थे, अब उन्हें वहीं दफना दिया जाता है। साथ ही जमात-ए-इस्लामी जैसे संगठनों को भी बंद किया गया। शाह ने कहा कि कांग्रेस कभी सेना की तैयारियों के लिए गंभीर नहीं रही, जबकि मोदी सरकार ने तकनीकी रूप से सक्षम सेना तैयार की है जो दुश्मन पर सटीक हमले कर सकती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस आतंकवाद को वोट बैंक की राजनीति के लिए बढ़ावा देती रही।

आगे भी भाजपा का राज कायम रहने का दावा

अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस कहती है भाजपा हमेशा केंद्र में नहीं रहेगी, लेकिन उन्होंने दावा किया कि अगले 30 साल भाजपा की सरकार देश में बनी रहेगी। शाह ने भाजपा की नीतियों को देश की सुरक्षा और विकास के लिए आवश्यक बताया और विपक्ष की आलोचना को खारिज किया।

Read More : Ladakh Army Accident: लद्दाख में सेना के काफिले पर गिरी चट्टान, लेफ्टिनेंट कर्नल और जवान की मौत

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version