Rajasthan के भीलवाड़ा में गरजे अमित शाह बोले-70 साल से धारा 370 को संभालकर बैठी थी कांग्रेस

Aanchal Singh
amit shah in bhilwara

Loksabha Election 2024: राजस्थान की 25 लोकसभा सीटों में से 12 सीटों पर शुक्रवार (19 अप्रैल) को पहले चरण के तहत मतदान संपन्न हो गया.राज्य की 25 सीटों पर दो चरण में चुनाव होना है इससे पहले गृह मंत्री अमित शाह ने आज राजस्थान के भीलवाड़ा में एक जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस पार्टी पर जमकर हमला बोला.केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राजस्थान की धरती पर पहुंचकर वहां लोकदेवताओं को नमन करने के साथ ही अपने संबोधन की शुरुआत की और बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में लोगों से वोट करने की अपील की।

Read More: प्रपोजल ठुकराने से भड़का ‘फैयाज’ बना खून का प्यासा,कॉलेज कैंपस में चाकुओं से गोदकर की ‘नेहा’ की हत्या

राजस्थान में अमित शाह का कांग्रेस पर जमकर वार

चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए गृह मंत्री अमित शाह ने कांग्रेस पार्टी को जमकर अपने निशाने पर लिया और कहा कि,कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे जी कहते हैं कश्मीर से राजस्थान का क्या लेना-देना अरे उन्हें नहीं मालूम कि,राजस्थान से कितने लोग सेना में हैं.गृह मंत्री ने ये भी कहा कि,कश्मीर के लिए राजस्थान की कितनी माताओं ने अपने लाल की बलि दे दी ये उन्हें नहीं मालूम है।कश्मीर में आर्टिकल 370 को लेकर भी गृह मंत्री ने लोगों से पूछा,क्या कश्मीर हमारा नहीं है?मोदी जी ने जो भी वादे किए वो उन्होंने पूरे किए,कांग्रेस पार्टी 70 साल से धारा 370 को संभालकर बैठी थी मोदी जी ने इसको समाप्त कर दिया और कश्मीर को हमेशा के लिए भारत का हिस्सा बना दिया।

“सोनिया जी का एजेंडा मेरे बेटे को PM बनाओ”

आपको बता दें कि,केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह राजस्थान में दो दिवसीय मरुधरा दौरे पर हैं.यहां उन्होंने भीलवाड़ा के शक्करगढ़ में भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल के समर्थन में विजय संकल्प महासभा को संबोधित किया.इस दौरा गृह मंत्री को सुनने के लिए वहां भारी भीड़ मौजूद रहे.कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी को अपने निशाने पर लेते हुए उन्होंने कहा,राहुल बाबा और उनकी बहन हर 3 महीने में विदेश में वैकेशन मनाने जाते हैं.प्रियंका गांधी जी चुनाव के बीच थाईलैंड में छुट्टी मनाकर आई हैं…दूसरी ओर से 23 साल से दीपावली पर भी छुट्टी न लेने वाले नरेंद्र मोदी जी हैं…एक ओर सोनिया जी का एजेंडा है मेरे बेटे को प्रधानमंत्री बनाओ दूसरी ओर मोदी जी का एजेंडा है मेरे भारत को महान भारत बनाओ.गृह मंत्री अमित शाह ने कहा,पिछले 10 साल के अंदर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जितने भी वादे किए वो वादे उन्होंने पूरे किए।

सीपी जोशी से दामोदर अग्रवाल का मुकाबला

राजस्थान के भीलवाड़ा लोकसभा सीट से कांग्रेस के सीपी जोशी का भाजपा प्रत्याशी दामोदर अग्रवाल से मुकाबला है.दामोदर अग्रवाल भाजपा राजस्थान के महासचिव हैं.ये उनका पहला लोकसभा चुनाव है जबकि डॉ सीपी जोशी 2009 से 2014 तक भीलवाड़ा से कांग्रेस सांसद रहे हैं और वो मनमोहन सिंह सरकार में भी मंत्री रहे हैं।

Read More: Dimple Yadav के चुनाव प्रचार में बेटी अदिति की एंट्री!मां को चुनाव जीताने के लिए लोगों से की अपील

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version