Bihar Election 2025: गृहमंत्री अमित शाह ने शनिवार को अररिया में भाजपा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का शंखनाद कर दिया। उन्होंने कार्यकर्ताओं को पार्टी की असली ताकत बताते हुए कहा, “अन्य दल नेताओं के सहारे चुनाव लड़ते हैं, लेकिन भाजपा की जीत कार्यकर्ताओं की मेहनत से होती है।”अमित शाह ने अपने भाषण में कांग्रेस, राजद और राहुल गांधी को जमकर आड़े हाथों लिया। उन्होंने राहुल गांधी की वोटर अधिकार यात्रा को ‘घुसपैठियों के लिए यात्रा’ करार दिया और कहा कि भाजपा एक-एक घुसपैठिए को चुन-चुनकर बाहर करेगी।
राहुल गांधी और घुसपैठियों पर तीखा हमला
अमित शाह ने कहा,“राहुल बाबा कान खोलकर सुन लो, बिहार क्या, कहीं भी यात्रा निकाल लो, भाजपा का संकल्प है कि एक-एक घुसपैठिए को देश से बाहर करेंगे।”उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस और राजद जैसी पार्टियां घुसपैठियों को वोट का अधिकार देना चाहती हैं, जबकि भाजपा राष्ट्रहित में उन्हें बाहर का रास्ता दिखाएगी।शाह ने राजद और लालू प्रसाद यादव के परिवार पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने कहा “लालू एंड कंपनी ने बिहार को लूटा, घोटालों पर घोटाले किए। कांग्रेस ने भी देश को लूटा। पिछले 11 साल में मोदी सरकार पर एक पैसे का भी भ्रष्टाचार का आरोप नहीं लगा।”
चार दिवाली की बात, 160+ सीटों का दावा
अमित शाह ने जनता से अपील की कि इस बार बिहार में चार दिवाली मनाई जाए:
पहली दिवाली – जब भगवान राम अयोध्या लौटेंगे।
दूसरी दिवाली – जब जीविका दीदियों के खाते में ₹10,000 पहुंचे।
तीसरी दिवाली – जब GST में 350 वस्तुओं के दाम घटे।
चौथी दिवाली – जब NDA 160 से ज्यादा सीटों के साथ सरकार बनाएगा।
जंगलराज की वापसी नहीं होने देंगे
शाह ने कहा कि बिहार ने राजद का जंगलराज देखा है, लेकिन अब नीतीश कुमार के नेतृत्व में कानून-व्यवस्था में सुधार हुआ है। उन्होंने लोगों से अपील की कि बिहार को वापस अंधेरे में न जाने दें।
सरकार की उपलब्धियां गिनाईं
गृहमंत्री ने केंद्र सरकार की बिहार में की गई प्रमुख घोषणाएं और योजनाएं गिनाईं: पूर्णिया से मखाना बोर्ड की स्थापना,भागलपुर में विद्युत संयंत्र का शिलान्यास,पूर्णिया एयरपोर्ट और 6 नए एयरपोर्ट्स की योजना,कोसी लिंक परियोजना से बाढ़ से राहत,सामाजिक पेंशन ₹400 से बढ़ाकर ₹1100।शाह ने कहा कि यह चुनाव भाजपा के लिए नहीं, बल्कि बिहार को घुसपैठियों से मुक्त कराने का चुनाव है। उन्होंने सीमांचल की जनता से पूछा जनता से इस सवाल के ज़रिए उन्होंने घुसपैठ विरोधी एजेंडे को चुनावी केंद्र में ला दिया।अमित शाह के अररिया भाषण ने साफ कर दिया कि भाजपा राष्ट्रवाद, विकास और भ्रष्टाचार विरोधी एजेंडे को लेकर मैदान में है। वहीं, विपक्ष पर हमला और 160+ सीटों का लक्ष्य पार्टी की आक्रामक रणनीति का संकेत देता है।
