Union HM Amit Shah: केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर पश्चिम बंगाल पहुंचे हैं। रविवार, 1 जून को कोलकाता में आयोजित भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कार्यक्रम में अमित शाह ने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने घुसपैठ, भ्रष्टाचार, अपराध, महिलाओं पर अत्याचार और हिंदुओं के साथ अन्याय जैसे मुद्दों पर राज्य सरकार को आड़े हाथों लिया।
Read More: Mangala Gauri Vrat 2025: कब है मंगला गौरी व्रत? जानें दिन तारीख और शुभ मुहूर्त
“बंगाल बना बम धमाकों और अत्याचार का केंद्र” — शाह
अमित शाह ने कहा कि ममता बनर्जी ने बंगाल को घुसपैठ और बम धमाकों का अड्डा बना दिया है। उन्होंने आरोप लगाया कि राज्य में महिलाओं पर अत्याचार बढ़ा है और हिंदुओं के साथ अन्याय हो रहा है। शाह ने कहा, “दीदी, अब आपका समय समाप्त हो गया है। 2026 में बंगाल में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।”
“कार्यकर्ताओं की हत्या करने वालों को जमीन से भी निकाल लाएंगे”
भाजपा कार्यकर्ताओं की हत्याओं को लेकर अमित शाह ने कहा कि चुनाव के बाद सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं को मौत के घाट उतारा गया था। उन्होंने वादा किया कि TMC सरकार के हटते ही उन दोषियों को सजा दिलाई जाएगी, चाहे वे जमीन में छिपे हों या कहीं भी। शाह ने कहा, “TMC ने वोटबैंक की राजनीति में पतन की सारी सीमाएं पार कर दी हैं।”
“बंगाल का चुनाव देश की सुरक्षा से जुड़ा है”
अमित शाह ने कहा कि बंगाल का चुनाव सिर्फ राज्य की राजनीति तक सीमित नहीं है, यह देश की सुरक्षा से भी जुड़ा हुआ है। उन्होंने ममता सरकार पर आरोप लगाया कि जानबूझकर सीमा पर जमीन नहीं दी जाती ताकि घुसपैठ जारी रह सके और सत्ता हस्तांतरण परिवार में ही होता रहे।
“सोनार बंगला के सपने को किया तहस-नहस”
अमित शाह ने कहा कि बंगाल ने विवेकानंद, टैगोर, रामकृष्ण परमहंस और नेताजी जैसे महान व्यक्तित्वों को जन्म दिया है। लेकिन आज यही बंगाल घुसपैठ और बम धमाकों का केंद्र बन गया है। उन्होंने कहा कि टीएमसी की सरकार ने ‘सोनार बंगला’ के सपने को चकनाचूर कर दिया है।
“अगर हिम्मत है तो बिना हिंसा के चुनाव कराओ”
शाह ने ममता बनर्जी को चुनौती देते हुए कहा कि अगर उनमें हिम्मत है तो बिना हिंसा के चुनाव कराएं, उनकी खुद की जमानत जब्त हो जाएगी। उन्होंने कहा कि देश को देशभक्तों की सरकार चाहिए, न कि तुष्टिकरण करने वालों की।
पहलगाम हमले और ऑपरेशन सिंदूर को लेकर भी उठाया सवाल
अमित शाह ने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा कि वहां निर्दोष पर्यटकों को धर्म पूछकर मारा गया था। इसके जवाब में मोदी सरकार ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ चलाया और दुश्मनों के ठिकानों को 100 किमी अंदर जाकर ध्वस्त किया। उन्होंने ममता बनर्जी पर तंज कसते हुए कहा कि उन्हें देश के शहीदों से नहीं, बल्कि आतंकियों पर कार्रवाई से दर्द होता है।
“गोलियों का जवाब गोलियों से दे रही है मोदी सरकार”
अमित शाह ने अंत में कहा कि मोदी सरकार आतंकवाद के खिलाफ सख्त कदम उठा रही है और अब गोली का जवाब गोली से दिया जा रहा है। उन्होंने कहा, “ऑपरेशन सिंदूर अभी खत्म नहीं हुआ है। आने वाले चुनावों में इसका विरोध करने वालों को जनता जवाब देगी।”
अमित शाह का यह दौरा और भाषण साफ संकेत देता है कि भाजपा ने पश्चिम बंगाल को 2026 में अपने कब्जे में लेने की रणनीति तैयार कर ली है। अब देखना होगा कि जनता इस आक्रामक प्रचार और सियासी जंग को किस रूप में स्वीकार करती है।

