Chhath 2025: छठ पूजा के मौके पर भोजपुरी इंडस्ट्री के कई सितारे भक्ति में डूबे नजर आए। सोशल मीडिया पर इन कलाकारों ने छठ पर्व की तस्वीरें और वीडियो साझा कर अपने फैंस को शुभकामनाएं दीं। इस बीच भोजपुरी सिनेमा की लोकप्रिय अभिनेत्री आम्रपाली दुबे ने भी छठ पूजा के अवसर पर अपनी कुछ खास तस्वीरें शेयर कीं, जिनमें वे पूरी तरह से सुहागिन के रूप में सजी-धजी नजर आईं।
छठ पूजा की तस्वीरें बनी चर्चा का विषय

आम्रपाली ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर छठ पूजा की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उन्होंने पीले रंग की पारंपरिक साड़ी पहनी हुई थी। उनके हाथों में चूड़ियां, नाक में नथ, माथे पर सिंदूर और गले में मंगलसूत्र साफ नजर आ रहा था। इन तस्वीरों में वे पूरी तरह से एक शादीशुदा महिला की तरह दिखाई दे रही थीं। उन्होंने इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में लिखा, “सब कहु के छठ पूजा के अत्यंत शुभकामना एवं बधाई। छठी मैया के कृपा हमेशा बनल रहो। जय छठी मैया।”
आम्रपाली का पति कौन है?
तस्वीरों के सामने आते ही सोशल मीडिया पर फैंस की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कई यूजर्स ने कमेंट कर पूछा, “इनका पति कौन है?” एक अन्य ने लिखा, “क्या आम्रपाली ने शादी कर ली है?” वहीं कुछ लोगों ने इस बात पर सवाल उठाया कि क्या सिंदूर और मंगलसूत्र जैसी रस्में सिर्फ तस्वीरों के लिए होनी चाहिए?
इन सवालों के बीच यह स्पष्ट हुआ कि आम्रपाली की तस्वीरों ने उनके फैंस को हैरान कर दिया, और उनकी निजी जिंदगी को लेकर चर्चाएं तेज हो गईं।
एक गाने की शूटिंग की हैं तस्वीरें

इन तस्वीरों की सच्चाई कुछ और ही है। दरअसल, आम्रपाली दुबे ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, वे उनके नए छठ गीत की शूटिंग के दौरान ली गई हैं। इस गाने में वे भोजपुरी सुपरस्टार दिनेश लाल यादव ‘निरहुआ’ के साथ नजर आ रही हैं। उन्होंने गाने की क्लिप शेयर करते हुए लिखा, “जय छठी मैया, सभी को छठ पूजा की शुभकामनाएं। हमारे गाने को इतना प्यार देने के लिए तहे दिल से धन्यवाद। इस ऑडियो पर आपकी रील्स की भी अपेक्षा रहेगी। पूरा गाना आम्रपाली दुबे ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर देखें।” इस स्पष्टीकरण से यह साफ हो गया कि आम्रपाली ने जो पारंपरिक वेशभूषा धारण की थी, वह एक कलात्मक प्रस्तुति का हिस्सा थी, न कि उनकी निजी जिंदगी का संकेत।
Read more: Jay-Mahhi Divorce: जय और माही की टूटी शादी? 14 साल बाद जोड़ी ने लिया तलाक, सामने आई वजह
