भारतीय नागरिकता मिलने के बाद वोट करने पहुँचे एक्टर से बुजुर्ग ने की शिकायत,पास खड़े गार्ड की क्यों छूटी हँसी?

सोशल मीडिया पर तेजी से एक वीडियो वायरल हो रहा है। जिसमे एक बुजुर्ग अक्षय से शिकायत कर रहा है।सवाल ये उठा रहा है कि क्यों इस बुजुर्ग व्यक्ति ने अक्षय कुमार से पब्लिक टॉयलेट की शिकायत की है?

Shilpi Jaiswal

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए आज सुबह से वोटिंग की जा रही है। सुबह से अबतक जहां एक तरफ सभी आमजनता के लोगो ने अपना मतदान दिया है। तो वही दूसरी तरफ कई बॉलीवुड हस्तियों ने भी अपना मतदान दिया है। जिसमे कार्तिक आर्यन, सुनील शेट्टी, हेमा मालिनी, सलमान खान ने अपना अपना वोट दिया। तो वही बात करें बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार की तो जब से उन्हें भारतीय नागरिकता मिली है।उसके बाद दूसरी बार वोट डालने पहुंचे हैं।

Read More:kashmira shah Accident: एक्सीडेंट के बाद दिखी कश्मीरा की पहली झलक, बोलीं- अभी भी दर्द में हूं

बता दे, कि पहले अक्षय कुमार ने लोकसभा चुनाव में अपने अधिकार का उपयोग किया और अब वह महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2024 में वोट देते पोलिंग बूथ पर नजर आए हैं। जुहू वोटिंग सेंटर में अक्षय कुमार अपने डैशिंग लुक में दिखे। सुबह 7 बजे से शुरू हुई वोटिंग में एक्टर अक्षय जुहू के मतदान केंद्र पहुंचे और पपाराजी ने उनको स्पॉट (Spot) किया। तब से उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमे एक बुजुर्ग अक्षय से शिकायत कर रहा है। अब सवाल ये उठा रहा है कि क्यों इस बुजुर्ग व्यक्ति ने अक्षय कुमार से पब्लिक टॉयलेट की शिकायत की है?

‘सर आपने वो टॉयलेट बनाया था’……

सोशल मीडिया पर तेजी से हो रहे वायरल इस वीडियो में बॉलीवुड स्टार अक्षय कुमार वोटिंग सेंटर से वोट डालकर निकलते दिख रहे हैं। उसी समय एक बुजुर्ग ने उन्हें पीछे से आवाज देकर रोका और पब्लिक टॉयलेट की शिकायत करने लगा। बुजुर्ग बोला- ‘सर आपने वो टॉयलेट बनाया था, वो सड़ गया है। तो नया दे दीजिए हमें। मैं मेनटेन कर रहा हूं पिछले 3-4 साल से।’ तब अक्षय की तरफ से जवाब आता है कि आप कर रहे हैं? तब फिर बुजुर्ग कहता है, ‘हां मैं कर रहा हूं।’ फिर एक्टर कहते हैं, ‘ठीक है, उस पर काम कर लेते हैं। मैं बात कर लेता हूं। BMC वालों से।’ हालांकि, इस वीडियो में बुजुर्ग अक्षय को बार-बार बोलते दिखे कि आपने जो डिब्बे लगाए हैं, वो लोहे का है, तो उस पर बहुत पैसा लगाना पड़ता है। आप डिब्बे दीजिए मैं लगा देता हूं। बता दे, इस वीडियो पर लोग की काफी मजेदार प्रतिक्रिया आ रही है।

Read More:Kriti Sanon और कबीर बहिया के अफेयर की अटकलें तेज! दुबई वेकेशन से जुड़ी तस्वीरों से बढ़ी अटकलों की लहर

BMC कुछ नहीं कर रही है……

इस बात पर अक्षय कहते हैं कि ‘डिब्बा आपको नहीं देना है। डिब्बा तो मैं दे चुका हूं।’ बुजुर्ग बोले कि ‘वो सड़ गया है।’ अक्षय ने कहा कि ‘हां वो सड़ गया है तो वो BMC ध्यान रखेगी।’ बुजुर्ग ने कहा कि ‘BMC कुछ नहीं कर रही है।’ ये सब बातें सुनकर वही पास खड़े सिक्योरिटी गार्ड हंसते हुए देखे हैं। दरअसल मुंबई के जुहू बीच पर अक्षय कुमार ने पब्लिक बायो-टॉयलेट बनवाए थे, जिनकी हालत अब काफी हद तक खराब चुकी है। जिन्हे एक्टर ने शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की मदद से बनवाया था। इसी को लेकर बुजुर्ग व्यक्ति ने शिकायत दी है।

लोगों का आया मजेदार रिएक्शन

अक्षय कुमार के इस वीडियो पर लोग काफी मजेदार कमेंट्स रहे है। एक यूजर ने लिखा, जब तक ‘टॉयलेट 2 मूवी आएगी, तब तक तो ठीक हो जाएगा ना।’ वही दूसरे ने लिखा, ‘बहुत अच्छे ऐसे ही बोलना चाहिए।’ तीसरे ने कहा, कि ‘अक्षय कुमार सोच रहे होंगे-कि मैं वोट देने आया हूं, मांगने नहीं।’ एक यूजर ने कहा, ‘बहुत सही आज पकड़ ही लिया। एक ने लिखा, ‘टॉयलेट साफ करने की ऐड खूब बनाते हो, ओर टॉयलेट कच्चा बनाते हो।’

Read More:AR Rahman और Saira Banu ले रहे तलाक! 29 साल बाद अचानक बिखरा प्यार…कैसे आई रिश्ते में इतनी बड़ी दरार ?

बॉलीवुड के ज्यादातर स्टार्स ने दिया वोट

अभिनेता रितेश देशमुख और उनकी पत्नी जेनेलिया डिसूजा ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए अपना दिया।

अभिनेत्री उर्मिला मातोंडकर भी मतदान केंद्र वोट डालने पहुंचीं। उन्होंने कहा कि कृपया अपने लिए, अपने बच्चों के लिए और अपने समाज के लिए वोट करें।

अभिनेता सोनू सूद ने मुंबई के शिक्षा भवन इलाके में वोट किया। वह सुबह घर निकले और जिम जाने से पहले वोट डालने पहुंचे।

आमिर खान की पहली पत्नी रीना दत्ता ने भी मुंबई के एक मतदान केंद्र पर वोट डालने पहुंचीं। वोटिंग के बाद उन्होंने इंक लगी उंगली भी दिखाई।

फिल्म निर्देशक सुभाष घई ने भी बांद्रा में अपना वोट डाला। साथ ही उन्होंने कहा कि मतदान अधिकार भी है और कर्तव्य भी। मतदान जरूर करें।

बांद्रा के रिजवी कॉलेज में अभिनेत्री निकिता दत्ता ने अपना वोट डाला। वोट के लिए उन्होंने वह सफेद रंग का सूट और आंखों पर चश्मा पहना था।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version