Anganwadi Vacancy 2025: गुजरात में महिलाओं के लिए करियर बनाने का एक बेहतरीन मौका सामने आया है, दरअसल यहां के बाल विकास विभाग द्वारा आंगनवाड़ी में 9,900 पदों पर बंपर भर्ती का ऐलान किया गया है. जिसमें रेजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया की शुरुआत हो चुकी है. जिसमें आंगनबाड़ी वर्कर, मिनी वर्कर और आंगनबाड़ी तेडागर (सहायक) बहुत से पद जैसे पदों को शामिल किया गया है।
आपको बता दें कि, इस भर्ती से लाखों लोगों को रोजगार मिलेगा, हालांकि इसमें रेजिस्ट्रेशन सिर्फ महिलाएं की कर सकती हैं। वहीं एक ध्यान देने वाली बात ये है कि अप्लाई करने के लिए निवासी वहीं के होने चाहिए। ये देशभर में महिलाओं को स्वास्थ्य और शिक्षा को मजबूती देने का काम करती है।
अप्लाई करने के लिए क्या होगी योग्यता और उम्र सीमा…
बताते चलें कि, आंगनबाड़ी वर्कर और मिनी वर्कर के पद के लिए न्यूनतम शैक्षणिक योग्यता 12वीं कक्षा पास होना अनिवार्य है, जबकि आंगनबाड़ी तेदागर पद के लिए 10वीं कक्षा पास होना जरूरी है। वर्कर और मिनी वर्कर पद के लिए आयु सीमा 18 से 33 वर्ष निर्धारित की गई है, वहीं तेदागर पद के लिए अधिकतम आयु सीमा 43 वर्ष तक रखी गई है।
कितनी सैलरी…
वहीं दूसरी तरफ, आंगनबाड़ी वर्कर और मिनी वर्कर की सैलरी की बात करें तो इन्हें हर महीने 10,000रुपए दिया जाएगा, साथ ही तेडागर पद के लिए 5,500 रुपए हर महीने का वेतन होगा।
जानें चयन की पूरी प्रक्रिया…
आपको बता दें कि, सबसे अच्छी बात ये हैं कि इसमें किसी भी तरीके की कोई लिखित परीक्षा और इंटरव्यू बिल्कुल नहीं होगा। इसका चयन पूर्ण रूप से शैक्षणिक योग्यता और मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा।
ऐसे करें आवेदन…
इस भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन इसकी आधिकारिक वेबसाइट पर उम्मीदवार e-hrms.gujarat.gov.in पर जाकर कर सकते है। इसके दौरान ये भी जरूरी है कि आप वेबसाइट पर दिए गए निर्देश को ध्यान से पढ़ने के बाद जिले और वार्ड चुनिए, और फिर अपनी पासपोर्ट साइज फोटो, हस्ताक्षर, शैक्षणिक प्रमाण पत्र और निवासी प्रमाण पत्र स्कैन करके अपलोड करें.
