बेटे की पिटाई से नाराज युवक ने की पत्नी की गला दबाकर हत्या

Aanchal Singh

Lucknow। गोसाईगंज के रसूलपुर में शनिवार सुबह सूरज ने बेटे की पिटाई करने पर पत्नी ममता (26) की दुपट्टे से गला घोंट कर हत्या कर दी। शाम को सूरज ने फूफा को फोन कर वारदात की जानकारी दी। भतीजे के यह शब्द सुन कर फूफा घबरा गए। उन्होंने गोसाईंगंज पुलिस को सूचना दी। जिसके आधार पर आरोपी पति को गिरफ्तार किया गया।

Read more: पति ने अपनी पत्नी के ऊपर धर्म परिवर्तन का दबाव बनाएं जाने का लगाया आरोप

जानें पूरा मामला…

आपके बता दे कि ड्राइवर सूरज उर्फ गुड्डू का विवाह सात वर्ष पूर्व बाराबंकी ओवरी निवासी ममता से हुआ था। दम्पति के बीच आए दिन झगड़ा होता था। कई बार घर के बाहर भी लड़ाई हुई। जिसे पड़ोसियों ने बीच बचाव कर खत्म कराया। शनिवार सुबह सूरज काम पर जाने की तैयारी कर रहा था। तभी ममता ने गाली गलौज शुरू कर दी। फिर बेटे उत्कर्ष (6) को पीटने लगी। जिसे छुड़ाने के लिए सूरज पत्नी से भिड़ गया। झगड़ा बढऩे पर ममता घर से निकल कर नाले के पास पहुंच गई। उसका पीछा करते हुए सूरज भी मौके पर जा पहुंचा। जहां दुपट्टे से गला घोंट कर ममता की हत्या कर दी। फिर से शव को नाले में धकेल कर उस पर दुपट्टा डाल दिया।

Read more: IMD ने उत्तराखंड के इन जिलों में रेड अलर्ट जारी किया

गोसाईंगंज इंस्पेक्टर टीम के साथ मौके पर पहुंचे

गोसाईगंज के डीसीपी ने बताया..

गोसाईगंज के डीसीपी दक्षिण विनीत जायसवाल ने बताया कि इंस्पेक्टर गोसाईंगंज दिनेश चंद्र मिश्र टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहाँ सूरज नाले किनारे बैठा मिला। उसकी निशानदेही पर शव नाले से निकाला गया। पूछताछ में सूरज ने बताया कि झगड़े से उब चुका था। बिना बात के ममता रोज गाली गलौज करती थी। कई बार मारपीट भी कर चुकी थी। इसलिए मैंने ही पत्नी को मार दिया है साहब मुझे गिरफ्तार कर लीजिए।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version