प्रदर्शन पर भड़के Kejriwal बोले,’शरणार्थियों को शरण देकरअपना वोट बैंक बढ़ाने में लगी BJP’

Aanchal Singh

Arvind Kejriwal On CAA: देशभर में नागरिकता संशोधन कानून CAA लागू हो चुका है और इसको लेकर विपक्ष की ओर से आरोप-प्रत्यारोप का दौर लगातार जारी है. CAA को लेकर सबसे ज्यादा अरविंद केजरीवाल भड़के हुए नजर आ रहे है. सीएम केजरीवाल लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए दिखाई दे रहे है. इसी को लेकर पाकिस्तान और बांग्लादेश से आए हिन्दू शरणार्थियों ने गुरुवार को केजरीवाल के आवास के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था जिस पर अब दिल्ली के मुख्यमंत्री भड़क गए हैं.

Read more: Amitabh Bachchan की बिगड़ी तबीयत, जानें अब कैसी है हालत?

सीएम केजरीवाल ने एक्स पर किया पोस्ट

New Delhi: Delhi Chief Minister and AAP convenor Arvind Kejriwal addresses the party’s protest on the issue of water bills, in New Delhi, Sunday, Feb. 25, 2024. (PTI Photo/Shahbaz Khan) (PTI02_25_2024_000154A)

इस प्रदर्शन को लेकर सीएम केजरीवाल ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा, ‘इन पाकिस्तानियों की हिम्मत? पहले हमारे देश में गैर कानूनी तरीके से घुसपैठ की, हमारे देश का कानून तोड़ा, इन्हें जेल में होना चाहिए था, इनकी इतनी हिम्मत हो गयी कि हमारे देश में प्रदर्शन कर रहे हैं, हुडदंग कर रहे हैं? CAA आने के बाद पूरे देश में पाकिस्तानी और बांग्लादेशी फैल जाएंगे और लोगों को परेशान करेंगे. बीजेपी इन्हें अपना वोट बैंक बनाने के स्वार्थ में पूरे देश को परेशानी में धकेल रही है.’

शरणार्थी ने कांग्रेस मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन किया

बताते चले कि इसके बाद पड़ोसी देशों से आए ये शरणार्थी आज कांग्रेस मुख्यालय के बाहर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं क्योंकि कांग्रेस भी CAA का विरोध कर रही है. दरअसल, सरकार द्वारा सीएए लागू किए जाने के बाद केजरीवाल ने इस कानून पर सवाल उठाते हुए कहा था, ‘इस कानून के लागू होने के बाद 1947 से भी बड़ा माइग्रेशन होगा. उन्होंने कहा था, ‘इस कानून के लागू होने से पाकिस्तान के लोग भारत आएंगे, ये कितना सुरक्षित होगा. चोरी, बलात्कार, डकैती और दंगे बढ़ेंगे. अगर आपके घर के पास पाकिस्तान, बांग्लादेश से लोग आकर झुग्गी बनाकर रहने लगें तो क्या आप पसंद करोगे?’

अमित शाह ने केजरीवाल को दिया जवाब

सीएए को लेकर बार-बार अरविंद केजरीवाल द्वारा सवाल उठाए जाने पर गृह मंत्री अमित शाह ने न्यूज एजेंसी को दिए गए इंटरव्यू में कहा था कि दिल्ली के सीएम अपने भ्रष्टाचार के उजागर होने से अपना आपा खो चुके हैं. इसी कड़ी में अमित शाह ने आगे कहा था, ‘केजरीवाल को शायद मालूम नहीं है कि ये सभी लोग भारत आ चुके हैं, भारत में ही रह रहे हैं, बस उन्हें अधिकार नहीं मिला है. उन्हें वो अधिकार ही देना है. शाह ने कहा था, ‘ऐसे में 2014 तक जो गैर मुस्लिम शरणार्थी भारत आ गए हैं, उन्हें नागरिकता देनी है. अगर केजरीवाल को इतनी ही चिंता है तो वे क्यों बांग्लादेशी घुसपैठियों की बात नहीं करते? रोहिंग्या मुसलमानों का विरोध क्यों नहीं करते? इसलिए नहीं करते क्योंकि वो वोट बैंक की राजनीति कर रहे हैं.’

read more: मुख्य चुनाव आयुक्त Rajiv Kumar की मौजूदगी में दो नए चुनाव आयुक्तों ने संभाला अपना कार्यभार

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version