चाचा की डाट से क्षुब्ध भतीजे ने गर्दन काटकर की निर्मम हत्या

Sharad Chaurasia
Highlights
  • गर्दन काटकर की निर्मम हत्या
  • भतीजे ने चाचा की गर्दन काटकर की निर्मम हत्या
  • मृतक की मासूम बेटी ने आंखों से देखा अपने पिता की हत्या का मंजर
  • पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुटी
  • अतरौली थाना क्षेत्र के लालपुर बंजरा का मामला

हरदोई संवाददाता- हर्षराज

Hardoi: हरदोई जिले के अतरौली थाना क्षेत्र के लालपुर बंजरा गांव में नशेड़ी भतीजे ने अपने ही चाचा की गर्दन काटकर हत्या कर निर्मम हत्या दी। और मौके से फरार हो गया। जिस समय भतीजे ने चाचा की हत्या की उसी समय पिता की हत्या का भयावह मंजर मृतक की मासूम बेटी ने देखा तो वो सहम गई। चाचा और भतीजे में गालियां देने को लेकर झगडा हुआ था। जिसके बाद भतीजे ने धारदार हथियार से चाचा की निर्मम हत्या कर दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरोपी भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है और आरोपी की तलाश में जुट गई है।

बांके से कई बार किए ताबडतोड़ वार

चाचा भतीजे के रिश्ते को शर्मसार करने का ये मामला हरदोई के अतरौली थाना क्षेत्र के लालपुर बंजरा गांव का है जहां पर एक भतीजे ने अपने ही चाचा पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। और चाचा को मौत के घाट उतार दिया। पिता की इस भयावह मौत का मंजर खुद उसकी अपनी बेटी ने देखा तो वो सहम गई मृतक उमाशंकर की बेटी मीना ने बताया कि उसके पिता रात लगभग 9 बजे घर के बाहर चारपाई पर आराम कर रहे थे। इसी दौरान उसका चचेरा भाई (मृतक का भतीजा) मिथुन नशे में धुत होकर आया और गालियां देने लगा। इस पर उसके पिता ने मिथुन को डांट दिया। इस बात से नाराज होकर मिथुन बांका उठा लाया और पिता की गर्दन पर बांके से कई वार कर दिए।

Read more: गांव तिलछी में मामूली बात को लेकर हुआ खूनी संघर्ष

आरोपी आरोपी की तालाज में जुटी

Read more: My BHARAT प्लेटफॉर्म होगा लॉन्च, विकसित भारत का सपना साकार होगा..

इससे उसके पिता उमाशंकर की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक उमाशंकर के तीन बेटे हैं और एक पुत्री है, 2 बेटे बेंगलुरु में मजदूरी करते हैं। एक बेटे का अभी कुछ दिन पहले पैर टूट गया था, तभी से वह लखनऊ के एक निजी अस्पताल में भर्ती है। हालांकि पुलिस ने मौके पर पहुँच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। और आरोपी भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश में जुट गई है।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version