कम दामों पर अनाज खरीदी को लेकर नाराज किसान सड़क पर उतरे..

Mona Jha

Farmer News : गर कृषि उपज मंडी के बाहर अचानक किसान सड़क पर उतर आए जिसकी वजह से दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गई दरअसल सोमवार को मंडी में गेहूं की बंपर आवक हुई, सैकड़ो किसान ट्रैक्टर ट्राली से अपना अनाज लेकर मंडी पहुंचे थे, भारी आवक को देखते हुए व्यापारियों ने अनाज के दाम गिरा दिए, मनमर्जी से भाव लगने लगे जिसकी वजह से किसान नाराज हो गए।

Read more : अगर आपको भी है Breakup का डर,तो हो जाएं सावधान!भूल कर भी ना करें गलतियां

आधे रेट में खरीदी

उन्होंने इतने कम भाव में गेहूं खरीदने का विरोध किया, जिसको लेकर जमावड़ा लग गया, मंडी के जिम्मेदार भी वहां पहुंचे और जब बात नहीं बनी तो मजबूरन किसानों को सड़क पर उतरना पड़ गया बताया जा रहा है कि सरकारी रेट से 400 500 रुपए कम में किसानों का गेहूं खरीदा जा रहा था जबकि यही गेहूं उन्होंने 3000 4000 रुपए में खरीद कर बुबाई की थी चार महीने तक मेहनत करते रहे और जब इनकी बारी आई तो आधे रेट में खरीदी होने लगी है।

Read more : शराबी युवक ने मचाया उत्पात,बजरंगबली की तोड़ी मूर्ति,भक्तों में आक्रोश

मंडी अधिकारी किसानों को समझाने में जुटे

बता दें कि इसके पहले शनिवार को भी मंडी में बम पर आवक हुई थी 26000 क्विंटल से अधिक की खरीदी गई थीं रविवार को मंडी बंद रही सोमवार को सुबह से ही सैकड़ो की संख्या में किसान अपनी उपज लेकर मंडी पहुंच गए थे खबर लिखे जाने तक किसान सड़क पर उतरकर व्यापारियों की इस मनमानी का विरोध कर रहे थे,वही मंडी अधिकारी किसानों को समझाने में जुटे थे।

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version