Anil Vij News: हरियाणा के वरिष्ठ बीजेपी नेता अनिल विज ने अपने X (पूर्व में ट्विटर) बायो से ‘मंत्री’ शब्द हटा दिया है. उनका कहना है कि वे अपनी सोशल मीडिया पहुंच को अपने नाम ‘अनिल विज’ के दम पर बढ़ाना चाहते हैं, न कि किसी पद के सहारे.
सोशल मीडिया पर पहचान सिर्फ नाम से
हरियाणा सरकार में ऊर्जा, परिवहन और श्रम जैसे महत्वपूर्ण मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभालने वाले 72 साल के अनिल विज ने मंगलवार को अपने X प्रोफाइल को अपडेट किया। उन्होंने बायो को बदलकर लिखा, ‘अनिल विज, अंबाला कैंट, हरियाणा, भारत’, जबकि पहले यह लिखा था, ‘अनिल विज, मंत्री, हरियाणा, भारत’। विज ने कहा, “मैं अपनी सोशल मीडिया पहुंच को केवल अपने नाम के जरिए बढ़ाना चाहता हूं। मैंने सोशल मीडिया पर अपनी उपस्थिति तब बनाई थी, जब मैं मंत्री नहीं था।”
फेसबुक पर भी ‘मंत्री’ शब्द नहीं
अनिल विज ने यह स्पष्ट किया कि यह केवल X प्रोफाइल तक सीमित नहीं है। उनके फेसबुक पेज पर भी ‘मंत्री’ शब्द नहीं दिखाई देता। उन्होंने कहा, “लोग मुझे मेरे नाम से पहचानते हैं। मेरे पोस्ट और मेरी पहुंच मेरे नाम पर आधारित होनी चाहिए, न कि मेरे पद पर। मैं किसी टैग या पद पर निर्भर नहीं हूं।”
सोशल मीडिया पर सक्रिय और बेबाक
आपको बता दे कि, अनिल विज सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। उनकी पोस्ट अक्सर चर्चा में रहती हैं और वे अपनी बात बेबाकी से रखने के लिए जाने जाते हैं। उनकी इस पहल को लेकर राजनीतिक और सोशल मीडिया पर भी चर्चा शुरू हो गई है।
अंबाला कैंट में हलचल के बीच कदम
सात बार के विधायक अनिल विज ने हाल ही में अपने गृह क्षेत्र अंबाला कैंट में कुछ लोगों द्वारा वरिष्ठ नेताओं के आशीर्वाद से ‘समानांतर’ बीजेपी इकाई चलाने के दावे को लेकर हलचल मचाई थी। 12 सितंबर को उन्होंने X पर इस मुद्दे को उठाया और लोगों से सुझाव मांगे थे।
पद से अलग सोशल मीडिया रणनीति
हालांकि, अनिल विज ने स्पष्ट किया कि उनके X बायो से ‘मंत्री’ शब्द हटाने का इस हलचल से कोई लेना-देना नहीं है। उनका कहना है, “मैंने पहले अपने फेसबुक पेज पर यही बदलाव किया था। अब मैंने फैसला लिया कि मेरे X हैंडल पर भी केवल ‘अनिल विज’ ही होना चाहिए।”
Read More: Azam Khan News: रामपुर क्वालिटी बार मामले में आजम खां को इलाहाबाद हाईकोर्ट से बड़ी राहत, जमानत मंजूर
