Laughter Chefs 2 Finale:मनोरंजन जगत में इन दिनों टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस अंकिता लोखंडे (Ankita Lokhande)और उनके पति विक्की जैन (Vicky Jain) चर्चा में हैं। दोनों ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’(Laughter Chefs Season 2) में नजर आ रहे हैं, जो एक कॉमेडी-कुकिंग रियलिटी शो है। शो में कपल की केमिस्ट्री दर्शकों को खूब पसंद आ रही है। हाल ही में इस शो का एक नया प्रोमो सामने आया है जिसमें अंकिता ने एक बड़ा खुलासा किया कि वह प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने मस्ती-मजाक के अंदाज में कहा, “मैं प्रेग्नेंट हूं, भाग नहीं सकती।”
शो का मजेदार प्रोमो
प्रोमो में अंकिता लोखंडे और कृष्णा अभिषेक के बीच मजेदार संवाद देखने को मिले। कृष्णा जज हरपाल सिंह सोखी से कहते हैं कि मीडिल ईस्टन टेस्ट के लिए उनके पास एक स्पेशल इंग्रीडिएंट है। तभी अंकिता कहती हैं कि वह भी कुछ लाई हैं। कृष्णा पूछते हैं, “ये क्या है, सिंदूर?” जवाब में अंकिता बताती हैं कि यह ‘बोरकुट’ है। कृष्णा उसे सूंघते हैं और कहते हैं कि यही वह खास सामग्री है। फिर दोनों बोरकुट लेकर मस्ती में भागते हैं। इस बीच अंकिता कहती हैं, “मैं प्रेग्नेंट हूं, भाग नहीं सकती,” जिससे कृष्णा और हरपाल दोनों हैरान रह जाते हैं।
करण कुंद्रा के भी उड़े होश
प्रोमो में कृष्णा गाना गाते हुए अंकिता को चिढ़ाते हैं और कहते हैं, “आज हमारे घर में लल्ला आ रहा है।” यह बात सुनकर करण कुंद्रा भी चौंक जाते हैं। कृष्णा मजाक में विक्की जैन को ‘भैया’ कहकर बोरकुट देते हैं, जिस पर अंकिता हंसते हुए वहां से चली जाती हैं। यह प्रोमो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया है और फैंस अंकिता और विक्की को बधाई देने लगे हैं। हालांकि प्रेग्नेंसी की असली खबर तो खुद अंकिता और विक्की ही बता सकते हैं।
Read more :Shubhanshu Shukla: शुभांशु शुक्ला की सफलता पर महापौर का तोहफा, सड़क और पार्क का नामकरण होगा
‘लाफ्टर शेफ 2’ के विनर कौन होंगे?
बताया जा रहा है कि ‘लाफ्टर शेफ 2’ जल्द ही खत्म होने वाला है। शो का फिनाले एपिसोड शूट हो चुका है और जल्द ही ऑन एयर किया जाएगा। पहले अली गोनी और रीम शेख को विजेता माना जा रहा था, लेकिन हालिया लीक वीडियो में करण कुंद्रा और एल्विश यादव को ट्रॉफी के साथ दिखाया गया है। असली विजेता का पता तो फिनाले के बाद ही चलेगा।
Read more :Delhi Fire: दिल्ली बवाना फैक्ट्री में भीषण आग.. 22 दमकल गाड़ियां मौके पर तैनात, राहत कार्य जारी
अंकिता और विक्की की शादी
अंकिता लोखंडे और विक्की जैन ने 14 दिसंबर 2021 को शादी की थी। शादी के बाद से उनका जीवन खुशहाल चल रहा है। कपल को फैंस बहुत पसंद करते हैं और उनकी नई खुशखबरी के लिए उत्साहित हैं। अब देखना होगा कि अंकिता की प्रेग्नेंसी की खबर कितनी सच्चाई पर आधारित है।