Vicky Jain Hospitalized:टेलीविजन की मशहूर अभिनेत्री अंकिता लोखंडे के पति और बिजनेसमैन विक्की जैन को मुंबई के कोकिलाबेन अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में विक्की अस्पताल के बेड पर नजर आ रहे हैं। उनके हाथ में पट्टी बंधी है और ग्लूकोज की ड्रिप भी लगी हुई है। यह वीडियो आते ही इंटरनेट पर छा गया है और फैंस के साथ-साथ यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी लगातार सामने आ रही हैं।
Read more :Disha Patani House Firing: बरेली में दिशा पाटनी के घर फायरिंग के बाद पिता का बड़ा बयान आया सामने…
लाफ्टर शेफ 2 के को-कंटेस्टेंट समर्थ ने किया वीडियो शेयर

यह वीडियो ‘लाफ्टर शेफ सीजन 2’ के उनके को-कंटेस्टेंट समर्थ जुरेल ने शेयर किया है, जिसमें विक्की को बेड पर लेटे देखा जा सकता है। वीडियो में विक्की के चेहरे पर हल्की मुस्कान है, लेकिन उनकी हालत गंभीर लग रही है। समर्थ अपने मजेदार अंदाज में विक्की से कह रहे हैं – “बाय विक्की भाई, बाय”। जिस पर विक्की तुरंत जवाब देते हैं – “बाय मत बोल भाई!”।इस वीडियो में अंकिता लोखंडे भी नजर आ रही हैं, जो पति के साथ हर पल मौजूद हैं और उनकी देखभाल कर रही हैं। अंकिता थोड़ी भावुक और चिंतित दिखाई दे रही हैं।
Read more :Disha Patani:बरेली में दिशा पाटनी के घर देर रात हुई फायरिंग … इलाके में मचा हड़कंप
फैंस की चिंता और यूजर्स की मस्ती
जहां कई फैंस विक्की जैन के जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं, वहीं कुछ यूजर्स उनके मजाकिया अंदाज पर भी टिप्पणियां कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “जान जाए पर विग न जाए।” एक अन्य यूजर ने कहा, “विक्की भैया मस्ती करते रहो, अब तो लग ही गई चोट!” कुछ यूजर्स ने तो यहां तक कह दिया, “इनको कुछ नहीं होगा, विक्की भैया के पास बहुत पैसा है।”
बिजनेसमैन से लेकर रियलिटी स्टार तक – विक्की का सफर
विक्की जैन कोयला व्यापार से जुड़े एक सफल बिजनेसमैन हैं, लेकिन वह टीवी रियलिटी शो ‘बिग बॉस 17’ और अब ‘लाफ्टर शेफ 2’ के चलते भी लोगों के बीच काफी पॉपुलर हो गए हैं। उनका चुलबुला और मस्तीभरा अंदाज अक्सर कैमरे में कैद होता रहा है। शायद इसी वजह से फैंस उन्हें लेकर इतने भावुक हैं।
फिलहाल क्या है विक्की की हालत?
रिपोर्ट्स के मुताबिक, विक्की जैन की हालत अब स्थिर है और वह रिकवरी की ओर बढ़ रहे हैं। डॉक्टरों ने फिलहाल उन्हें आराम की सलाह दी है और कुछ दिन निगरानी में रखा जाएगा।
