Anmol Bishnoi: दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने गैंगस्टर अनमोल बिश्नोई को राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) की 11 दिनों की रिमांड पर भेज दिया है। यह गिरफ्तारी अमेरिका से उसे डिपोर्ट करने के बाद की गई। एनआईए ने बिश्नोई को गिरफ्तार करके अदालत में पेश किया और उसकी 15 दिनों की कस्टडी की मांग की थी। हालांकि, कोर्ट ने केवल 11 दिनों की रिमांड मंजूर की, ताकि उससे और गहन पूछताछ की जा सके।
Anmol Bishnoi: अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गंभीर आरोप
एनआईए के सूत्रों के अनुसार, एजेंसी ने कोर्ट से कहा कि बिश्नोई से हिरासत में पूछताछ बेहद महत्वपूर्ण है। एजेंसी के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई का सीधे तौर पर 15 से ज्यादा हत्याओं और 20 से अधिक अपहरण, धमकी और हिंसा की घटनाओं से संबंध है। एनआईए ने इन आरोपों को गंभीर बताते हुए कहा कि बिश्नोई की हिरासत में पूछताछ से इन घटनाओं के पीछे के षड्यंत्र का खुलासा हो सकता है, साथ ही यह पता चल सकेगा कि इसके साथी, गुर्गे और आका कौन हैं।
Anmol Bishnoi: फर्जी पासपोर्ट रखने का आरोप
एनआईए ने अनमोल बिश्नोई पर एक और गंभीर आरोप भी लगाया है, जिसमें उसे भारत के दो अलग-अलग फर्जी पासपोर्ट रखने का आरोपी बताया गया है। सूत्रों का कहना है कि बिश्नोई ने अवैध तरीके से दो पासपोर्ट बनाए थे, जिससे उसकी गतिविधियाँ और अधिक संदिग्ध हो जाती हैं। यह पासपोर्ट मामले के अलावा भी कई अन्य अपराधों में बिश्नोई की भूमिका संदिग्ध है, जो एनआईए के लिए एक अहम जांच का विषय बन चुका है।
आतंकी गतिविधियों से संबंध और नेटवर्क की जांच
एनआईए के अधिकारियों ने कोर्ट को बताया कि बिश्नोई का नेटवर्क और उसके साथियों के बारे में अधिक जानकारी हासिल करने के लिए उसकी हिरासत में पूछताछ आवश्यक है। बताया जा रहा है कि अनमोल बिश्नोई का आतंकवादी संगठनों और आपराधिक गैंग्स से गहरा संबंध है, और वह अपराधों को अंजाम देने के लिए इन नेटवर्क्स का इस्तेमाल करता है। एनआईए का कहना है कि बिश्नोई की गिरफ्तारी से यह साफ हो सकता है कि वह किस तरह से विभिन्न आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त था और इन मामलों के तार कहां-कहां तक जुड़े हुए हैं।
अमेरिका से डिपोर्ट होने के बाद गिरफ्तार
अनमोल बिश्नोई को अमेरिका ने डिपोर्ट किया और भारत भेजा गया। वह पहले कैलिफोर्निया में था, जहां नवंबर 2024 में उसे गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तारी के बाद उसे भारत लाया गया, जहां एनआईए ने उसे गिरफ्तार कर लिया। बिश्नोई के खिलाफ भारत में विभिन्न अपराधों और हत्याओं के आरोप हैं, जिनमें प्रमुख रूप से गैंगस्टर एक्ट के तहत मामले दर्ज हैं।एनआईए अब अनमोल बिश्नोई से हिरासत में पूछताछ के दौरान उसकी गतिविधियों का पता लगाने में जुटी हुई है। एजेंसी का कहना है कि इस पूछताछ से बिश्नोई के साथियों, उसके नेटवर्क और अन्य आपराधिक गतिविधियों के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी मिल सकती है। इसके अलावा, उसके फर्जी पासपोर्ट मामले और आतंकवादी नेटवर्क से संभावित संबंध भी स्पष्ट हो सकते हैं। फिलहाल, एनआईए की नजर उसकी हिरासत में रहकर इन मुद्दों की गहन जांच पर है।
Read More: Anmol Bishnoi: अनमोल ने फर्जी पासपोर्ट से भारत कब छोड़ा था? सिद्धू मूसेवाला से क्या संबंध?
