Iran के चंगुल से निकलकर भारत वापस लौटी एन टेस जोसेफ, विदेश मंत्री बोले-“मोदी की गारंटी”

Aanchal Singh

Iran India : इजराइल और ईरान के बीच चल रहे युध्द के दौरान भारत को एक बड़ी सफलता मिली है. दरअसल, ईरान द्वारा जब्त किए गए इजराइल से संबंध रखनेवाले जहाज के चालक दल के 17 भारतीय सदस्यों में शामिल एक भारतीय महिला एन टेसा जोसेफ को गुरूवार को रिहा कर दिया गया है. इस बात की जानकारी साझा करते हुए विदेश मंत्रालय ने कहा कि,”तेहरान में भारतीय मिशन और ईरानी सरकार के ठोस प्रयासों से, केरल के त्रिशूर से भारतीय डेक कैडेट एन टेसा जोसेफ, जो कंटेनर जहाज एमएससी एरीज के भारतीय चालक दल के सदस्यों में से थी. जो आज दोपहर कोचीन अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर सुरक्षित रूप से उतर गई हैं. हवाई अड्डे पर कोचीन के क्षेत्रीय पासपोर्ट अधिकारी ने सुश्री जोसेफ का स्वागत किया.”

Read more : Punjab Board ने 10th का रिजल्ट किया जारी ,इस बार भी लड़कियां लड़कों से रहीं आगे…

“बाकी 16 भारतीय चालक दल परिवार के सदस्यों के संपर्क में हैं”

विदेश मंत्रालय ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, तेहरान में भारतीय मिशन मामले से अवगत है और कंटेनर जहाज के बाकी बचे 16 भारतीय चालक दल के सदस्यों के संपर्क में है. चालक दल के सदस्य अच्छे स्वास्थ्य में हैं और भारत में अपने परिवार के सदस्यों के संपर्क में हैं. भारतीय मिशन एमएससी एरीज के शेष चालक दल के सदस्यों की भलाई सुनिश्चित करने के लिए ईरानी अधिकारियों के साथ भी संपर्क में है.

Read more : नियमों की उड़ रही धज्जियां, सुबह के समय ठेके से बिक रही शराब, वीडियो हुआ वायरल

“मौसम साफ होते ही सभी भारतीयों को वापस भेज दिया जाएगा”

भारत में ईरान के राजदूत इराज इलाही ने मंगलवार को एक मीडिया चैनल से बात करते हुए कहा कि,”कंटेनर जहाज पर सवार सभी 17 भारतीय नागरिक सुरक्षित हैं.” उन्होंने कहा कि, फारस की खाड़ी में मौसम की स्थिति अच्छी नहीं है और मौसम साफ होने पर जहाज पर मौजूद भारतीयों को घर भेज दिया जाएगा.

Read more : ED के दावों पर भड़कीं आतिशी,कहा- “Kejriwal की हत्या कराने की साजिश”

“मोदी की गारंटी हर बार हुई पूरी”

महिला कैडेट की भारत वापसी पर केंद्रीय विदेश मंत्री डॉ.एस जयशंकर ने खुशी जाहिर करते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा कि, “ईरान में भारत के दूतावास ने बहुत बढ़िया काम किया है. मुझे यह जानकर खुशी हो रही है कि एन टेस्सा जोसेफ घर लौट आई हैं. मोदी की गारंटी हर बार पूरी की जाती है, फिर चाहे घर हो या विदेश.

Share This Article

अपना शहर चुनें

Exit mobile version